अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात सारन थाना पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 78 किलों गांजा सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गांजा सहित एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया हैं। बताया गया हैं कि बरामद गए गांजे की कीमत बाजार में करीब चार लाख रूपए से अधिक बताया गया हैं। सारन थाना पुलिस ने पकडे गए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 20 /61 /85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
एसएचओ वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक एम्बुलेंस में लेटने वाले सीट के निचे बने बॉक्स में अवैध रूप से गांजा भर कर फरीदाबाद,पलवल व दिल्ली के आसपास के इलाके में सप्लाई छोड़ने हेतु जा रहे हैं इस एम्बुलेंस में चार लोग हैं और प्याली चौक के रास्ते से गुजरेगें। उनका कहना हैं कि उन्होनें सूचना को सही मानते हुए उसी वक़्त एक टीम गठित की और प्याली चौक पर रात्रि के समय नाकेबंदी लगा दी। उनका कहना हैं कि इस दौरान मुखिबर द्वारा बताया गया एम्बुलेंस आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाके पर तैनात पुलिस कर्मी ने इशारे करके रुकवा लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें से 78 किलों गांजा बरामद किया गया।
उनका कहना हैं कि जब पकडे गए चारों तस्करों से गहनता से पूछताछ की गई तो चारों आरोपियों ने अपना नाम विनोद कुमार निवासी समसपुर, जिला अलीगढ , उत्तरप्रदेश, प्रमोद निवासी त्यालपुर, लोहाबन, मथुरा ,उत्तरप्रदेश, मुनेश निवासी आसाम , गुवहाटी व इमरान निवासी त्यालपुर,जिला मथुरा,उत्तरप्रदेश बताया हैं। उनका कहना हैं कि पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीद कर लाते हैं और दिल्ली,फरीदाबाद ,पलवल के आसपास के इलाकों में महंगें दामों में सप्लाई कर देते हैं जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता हैं। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 20/61 /85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर , चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।