Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: इंडियन नेशनल लोकदल ने आज बढ़ती महंगाई व शहर की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:  इंडियन नेशनल लोकदल फरीदाबाद की जिला इकाई ने उपायुक्त  फरीदाबाद के माध्यम से राज्यपाल, हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। काफ़ी संख्या में इनेलो के कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा पहले धरना पर  बैठे रहे तथा फिर बाद में उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एस.डी.एम. फ़रीदाबाद  ने धरना स्थल पर जाकर उनसे ज्ञापन लिया।इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा कि फरीदाबाद की जनता को सरकार के गलत निर्णयों के कारण परेशान किया जा रहा है। इस समय फरीदाबाद, जोकि  हरियाणा राज्य का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है सड़कों की बदहाली का शिकार है। ओल्ड फ़रीदाबाद से लेकर बल्लभगढ़  तक केवल एक सड़क को खुला रखा गया है। सरकार के ग़लत निर्णयों के कारण सभी सड़कें  बंद पड़ी है। नतीजतन शहर में भीषण जाम रहता है। यही हाल एनआईटी  एरिया में आ रहे रिहायशी इलाकों का है। घंटों जाम रहने के कारण आम जनता को रोजाना कई-कई घंटे सफ़र करना पड़ रहा है तथा हादसों का शिकार होना पड़ रहा है हरियाणा राज्य में वृद्धावस्था पेंशन चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों के सम्मान हेतु शुरू की थी। 

उनके इस निर्णय ने बुजुर्गों को किसी पर आश्रित रहने कीमजबूरी से निजात तो दिलवायी ही थी साथ में सम्मान से जीना भी सिखा दिया। परंतु भारतीय जनता पार्टी व जन नायक जनता पार्टी की हरियाणा सरकार उन्हीं बुजुर्गों की पेंशन को नए-नए बहाने  बनाकर लगातार काटने पर लगी है। पिछले दो वर्षों में वैसे ही कोरोना के कारण हज़ारों छोटे धंधे बंद हो गए हैं। ऐसे में बुजुर्गों की पेंशन को काटने का कुठाराघात यह सरकार कर रही है।वैसे तो फ़रीदाबाद एक स्मार्ट सिटी घोषित है परंतु यह केवल काग़ज़ों पर है।हर गली में गंदगी के ढेर है। अभी पिछले दिनों ही फ़रीदाबाद को विश्व के20 सबसे गंदे शहरों में शामिल किया गया जोकि हर फ़रीदाबाद निवासी का सिर शर्म से झुका रहा है।प्रदूषण की बात करें तो वहाँ भी फ़रीदाबाद वबल्ल्भगढ़ को भारत के सबसे प्रदूषित शहर होने का शर्मनाक धब्बा  लग चुका है हम यह समझ पाने में असमर्थ हैं की आख़िर स्मार्ट  सिटी के नाम परआने वाला पैसा कहाँ खर्च होता है। 

एमसीएफ  में रोज़ाना अखबारों के माध्यम से अधिकारियों द्वारा करोड़ों रुपयों के गबन की खबरें प्रकाशित होने केबावजूद स्थिति में कुछ भी बदलाव नहीं है.करोड़ों रुपए गृहकर उगाहने के बाद भी फ़रीदाबाद नगर निगम पीने का स्वच्छ पानी को भी देने में असमर्थहै तथा हज़ारों लोगों को निजी ठेकेदारों द्वारा पानी के टैंकरों द्वारा पीने का पानी खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। देवेंद्र तेवतिया ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने पिछले आठ दिनों में लगातार 7 दिन से पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से पेट्रोल व डीजल आम जनता के बजट को बिल्कुल बिगाड़ चुके है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी ने घरेलू खर्चों में और इजाफा ही किया है।  धरने को सम्बोधित करते हुए कुमारी जगजीत कौर पन्नू, संयोजक महिला प्रकोष्ठ, ने कहा कि जनता को अपनी चुनी हुई सरकार से सवाल पूछने चाहिए अन्यथा भाजपा-जजपा गठबंधन उनके साथ जयदतियाँ करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इनेलो उनकी आवाज़ बनकर उनके साथ पहले की तरह हमेशा चलेगी। सतवीर चाहर ने कहा कि मौजूदा नेताओं में अभय चौटाला ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो अपनी बात के धनी हैं। धरने का संचालन देवेंद्र तेवतिया, कार्यकारी अध्यक्ष ने किया। डा. राजपाल यादव- जिला अध्यक्ष इनेलो रेवाड़ी,  बोधराज रावत, हल्का अध्यक्ष पृथला,  सुनील तेवतिया, सतवीर चाहर – प्रभारी फरीदाबाद ,  सुरेश चंद मोर – संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ, श्रीमती राजबाला शर्मा , संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,  अशोक अधाना ने सम्बोधित किया। 

Related posts

फरीदाबाद ओल्ड जोन के संयुक्त आयुक्त एवं क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : अम्बा हॉस्पिटल के समीप बिषात फल खाने से नौ बच्चे हुए गंभीर रूप से बीमार, पांच बच्चों को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में किया रैफर ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :वरिष्ठ नेता राजेश नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव राजपुर कला का दौरा कर, लोगों की समस्याओं के बारे में पता किया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x