अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा ने शनिवार देर सांय फरीदाबाद के गर्ग वाटिका में हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी गठित की । जिसमें राकेश गर्ग को हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष, मुकेश गर्ग को प्रदेश महामंत्री, सचिन मंगला को प्रदेश के कोषाध्यक्ष,अजय शर्मा को प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,अश्वनी गर्ग को प्रदेश के विधि सलाहकार, वीरेंद्र अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष,विनीत सिंघला को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया हैं।
राष्टीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में व्यापारी उधमी की समस्याओं का समाधान करने हेतु उनका संगठन देश के अलग -अलग प्रदेशों में कार्य कर रहा हैं। उनका कहना हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा जो जीएसटी की दर रखी गई है वह बहुत जाएदा हैं। उनका कहना हैं कि लधु व मध्यम उद्योग बंद होते जा रहे हैं जिस उद्योग पर पहले एक्ससाइज नहीं थी उन पर भी पांच प्रतिशत से जाएदा जीएसटी नहीं होना चाहिए। क्यूंकि लधु एंव मध्यम उद्योगों पर जीएसटी की दर समान रूप से लगाई गयी हैं। उनका कहना हैं कि बड़े उद्योगों के ब्रांड बाजार में ऊंचे रेटों में बिकतें हैं। उनका तो प्रोडक्शन का खर्च भी कम आता हैं जबकि मध्यम व लधु उद्योगों का प्रोडक्शन का खर्च अधिक आता हैं और माल सस्ता बिकता हैं। इस लिए लधु व मध्यम उद्योग पर जीएसटी पांच प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। उनका कहना हैं कि बहुत सा ऐसा सामान हैं जिसकों निर्धन व मध्य वर्ग सामान इस्तेमाल करता हैं।
उसकी भी सरकार ने विलासिता वस्तु में गिनती की हैं जिस पर जीएसटी 28 प्रतिशत लगाया गया हैं ,जिसके कारण मंहगाई बहुत बढ़ी हैं मध्य व निर्धन वर्ग का व्यक्ति परेशान हैं उनका कहना हैं कि हमारा संगठन केंद्र सरकार से उपरोक्त समस्याओं समाप्त करने की मांग करता रहा हैं अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानेंगी तो उनका एसोसिएशन उधमी व व्यापारियों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी। उनका कहना हैं कि केंद्र सरकार ने जितनी भी घोषणाएं व्यापरियों व उद्यमियों के लिए कर रही हैं उनकी एसोसिएशन व्यापारियों व उद्यमियों की सुख -सुविधाओं हेतु पूरे हरियाणा प्रदेश में बैठक करेगीं इसके अतिरिक्त भ्रष्ट अधिकारी व भ्रष्ट विभागों के विरोध में आंदोलन करेंगी। उनका कहना हैं कि केंद्र व प्रदेश में भ्रष्टाचार निरन्तर बढ़ रहा हैं । वह सरकार से मांग करते हैं कि व्यापारियों के साथ जो आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं उस पर अबिलम्ब रोक लगाएं जाए। सुरक्षा हेतु व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं व भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएं। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके साथ इंडस्ट्रीज एन्ड वैलफेयर एसोसिएशन के राष्टीय महामंत्री प्रिंस कंसल, सर्वेश गोयल, राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।