अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल के मैदान में तक़रीबन तीन हजार लोगों ने हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने साथ योगा किया। इससे पहले विपुल गोयल ने योगा करने से तनाव मुक्त और स्वास्थ बेहतरीन रहता हैं। सुबह के वक़्त 10 -15 मिनट तक योगा करने से पूरा दिन सहीं गुजरता हैं और आराम से जाएदा और सहीं काम होता हैं के अलावा ग्रीन फील्ड कालोनी में योगा कार्यक्रम आरडब्लूए के प्रधान बिंदे उर्फ़ वीरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें ग्रीन फील्ड कालोनी के काफी लोग शामिल हुए। ।
सफ़ेद ड्रैस में योगा करते हुए नजर आ रहे हरियाणा के उद्योग एंव पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल हैं के साथ जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी भी योगा कर रहे हैं। इससे पहले काफी बारिश हुई थी जिससे पूरा मैदान गीला हो गया था के बाद भी बारिश लोगों को योगा करने से रोक नहीं पाई। तक़रीबन 3 हजार लोगों ने उद्योग एंव पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के साथ योगा किया। इस दौरान उनके साथ फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर समीरपाल सरों , पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी , नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल , अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया , भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा आदि अधिकारी गण मौजूद थे।