अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल व उसके परिवार के सदस्यों के दो -दो वोटर कार्ड होने का मामला उजागर हुआ हैं। बाकयदा इस बात की एक शिकायत शिकायतकर्ता ने डिप्टी कमिश्नर, फरीदाबाद से की गई हैं। इस वक़्त अनिल जिंदल, उनके सहयोगी साथी विनोद गर्ग उर्फ़ मामा, नानक चंद तायल, बिशन बंसल, दिनेश अधाना निवेशकों के हजारों करोड़ ठगी करने के जुर्म में जेल में बंद हैं।गलत तरीके से बनाएं गए वोटर कार्ड की लिस्ट आप स्वंय पढ़ सकतें हैं जिसमें एक -एक शख्स के एक -एक स्पेलिंग इधर उधर करके दो -दो वोटर कार्ड बनाएं हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इन वोटर कार्डों का जिंदल परिवारों ने कहां -कहां इस्तेमाल किए हैं।
मनोज अग्रवाल का कहना हैं कि वह सेक्टर -45 के मकान 664 ,फरीदाबाद में रहते हैं। एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और उसके सहयोगी साथियों ने हजारों करोड़ अपने निवेशकों के ठगी करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इसके बाद वह फरीदाबाद के वेवसाइट को चेक किया कि अनिल जिंदल ने कहां -कहां धोखाधड़ी किए हुए हैं।उनका कहना हैं कि इसी दौरान उनकी नजर वोटर कार्ड वाली वेवसाइट पर पड़ी और जब नजदीक से देखने को मिला अनिल जिंदल सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों के दो -दो वोटर कार्ड बने हुए हैं। नाम के सभी शब्दों में फर्क हैं। आप स्वंय वोटर लिस्ट पढ़ सकतें हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें इस धोखाधड़ी की शिकायत लिखित रूप में कर दी हैं। उनका कहना हैं कि अनिल जिंदल के परिवार में 7 सदस्य हैं पर उनके 14 वोटर कार्ड बने हुए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments