अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा वर्ष 2020 के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के परिणामों की घोषणा की है जो विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष अगस्त और सितंबर के महीने में ऑनलाइन और ऑफ लाइन मोड में आयोजित किए गए थे। इस प्रकार, विश्वविद्यालय ने कोरोनाकाल के दौरान सभी विद्यार्थियों के परीक्षा अथवा प्रोन्नत परिणाम घोषित करने की पहल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रोन्नत योजना के तहत वर्ष 2020 के ऐसे सभी विद्यार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिनका पिछला कोई बैकलॉग नहीं है।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा मई 2020 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए अनुपूरक परीक्षाएं अक्तूबर 2020 में ऑफलाइन मोड आयोजित की थीं। इन अनुपूरक परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते है अथवा अंक सूची डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि एश्लाॅन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम किन्हीं तकनीकी कारणों से घोषित नहीं किए गए हैं। उनका परिणाम भी जल्द ही अपडेट कर दिया जायेगा।
सेवानिवृत्ति पर सहायक कुलसचिव को दी विदाई
फरीदाबाद: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा एक समारोह का आयोजन कर सहायक कुलसचिव राजपाल सिंह को सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गई। राजपाल सिंह विश्वविद्यालय की अकादमिक शाखा में सहायक कुलसचिव के पद पर कार्यरत थे।
राजपाल सिंह ने 1 दिसंबर, 1983 को वाईएमसीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग जोकि अब विश्वविद्यालय है, ज्वाइन किया था और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 37 वर्षों तक निरंतर सेवाएं प्रदान की, जिनमें अकाउंट, प्रचेज और अकादमिक शाखा प्रमुख हैं। विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें गर्मजोशी से विदाई दी गई, जिसमें कुलपति प्रो दिनेश कुमार, कुलसचिव डॉ एस के गर्ग, विश्वविद्यालय के संकाय और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। सभी ने राजपाल सिंह को सेवानिवृत्ति उपरांत उनके स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की।