अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एमए (अंग्रेजी) के छात्र जतिन चौधरी ने हाल ही में भोपाल में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। जतिन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के सीनियर वर्ग में कांस्य मेडल जीता है।
फरीदाबाद के रहने वाले तथा मूल रूप से हिसार निवासी जतिन ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें राज्य की टीम के लिए चुना गया था। कुलपति प्रो. एस.के. तोमर व कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने जतिन को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और खेलों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उनके प्रदर्शन की सराहना की।
विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अतुल मिश्रा ने भी जतिन की इस सराहनीय उपलब्धि के लिए सराहना की है। प्रतियोगिता में जतिन 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में काफी करीबी अंतर से स्वर्ण से चूक गया। स्पर्धा में उसे 600 में से 551 अंक हासिल हुए थे, जबकि स्वर्ण पदक के लिए 600 में से 552 अंक चाहिए थे। जतिन ने कहा कि उन्होंने भविष्य की प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों में स्वर्ण जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments