अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा देश का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह विश्वविद्यालय परिसर में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा फहराया और समारोह को संबोधित किया। कुलपति ने सुरक्षा कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी के द्वारा खूब सराहा गया। समारोह में कुलपति प्रो. तोमर के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वीटी तोमर भी मौजूद रही। वाईएमसीए माॅब – एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह और विश्व प्रकाश मिशन के चेयरमैन राकेश सेठी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि रहे।
समारोह में विभिन्न क्लबों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक गीत-संगीत, नृत्य तथा योग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए विश्व विद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, राजपुर कलां और सहरावक से स्कूली छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने शानदार प्रस्तुतियां दी। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. तोमर ने गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को महान स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ अम्बेडकर जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कुलपति ने भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के समान ही मौलिक कर्तव्यों महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आह्वान किया कि संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए सभी को अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक एवं ढांचागत विकास परियोजनाओं की जानकारी दी तथा नई योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने सभी को विश्व विद्यालय की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के अंत में कुलपति एवं अतिथियों ने छात्रों को कार्यक्रम के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता, विद्यार्थी कल्याण प्रो. मनीष वशिष्ठ निदेशक, युवा कल्याण डॉ प्रदीप कुमार, डिप्टी डीन डॉ. सोनिया बंसल, डाॅ. शिल्पा सेठी और डाॅ. हरीश कुमार की देखरेख में किया गया। समारोह में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा काफी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों में मिठाइयां बांटी गई।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments