अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता , फरीदाबाद की टीम ने आज शहर के अलग -अलग हिस्सों में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े हैं। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता मौजूद थे। दो स्थानों पर पकड़ी गई चोरी करने वाले पीजी व मकान मालिक पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हैं। अधिकारी का कहना हैं कि उनकी छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
डीएसपी राजेश चेची को एक गुप्त सूचना मिली थी कि बल्ल्भगढ़,मकान न. 110 , पूर्वी चावला कॉलोनी में पीजी हैं , जिसमें बिजली चोरी करके इस्तेमाल की रही हैं। इसके बाद उन्होनें चोरी रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक टीम गठित की, जिसमें सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह , राजेंद्र कुमार , एएसआई सतीश कुमार, प्रभु दयाल को शामिल किया, और साथ में बिजली विभाग के एसडीओ व कनिष्ठ अभियंता को बुलाया गया। उनका कहना हैं कि बल्ल्भगढ़ पूर्वी चावला कॉलोनी, मकान नंबर -110 में औचक निरीक्षण किया। जहां पर पाया की खंभे से सीधां बिजली का कनेक्शन जुड़ा हुआ हैं। ये पीजी तीन मंजिला हैं और इसमें कुल 12 कमरे हैं। जांच के दौरान टीम को मालूम हुआ की 9 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही थी। उनका कहना हैं कि इस पीजी का मालिक का नाम योगेश्वर कुमार , निवासी मकान नंबर -11 -ए , भगत सिंह कॉलोनी , बल्ल्भगढ़, फरीदाबाद हैं।
उनका कहना हैं कि इसी तरह मकान नंबर -3 /24, बीपी , एनआईटी फरीदाबाद में मकान मालिक द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी, चेक करने पर पता चला की इस मकान का बिजली मीटर लम्बें समय से जला हुआ हैं और इस मकान में 9 किलोवाट का थ्री फेस का कनेक्शन लिया हुआ हैं, और इस्तेमाल लगभग 14 किलोवाट किया जा रहा हैं। टीम ने थ्री फेस का मीटर उतारकर लेब में जांच कराने के लिए अपने साथ ले गई हैं। बिजली विभाग के अधिकारीयों ने लाइन लॉस फार्म संख्या -1 भरा गया हैं। इस बिजली जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments