अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आज दिल्ली के वजीराबाद से 50- 50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की माने तो दोनों इनामी बदमाश फेक्चर गैंग के सदस्य हैं। इन दोनों बदमाशों ने 24 फरवरी 2020 को थाना बीपीटीपी इलाके में अन्नी व भूरा नाम के दो शख्स पर ताबड़तोड़ फयरिंग करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस में अन्नी नामक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शुरूआती दौड़ में यही खुलासा हुआ हैं कि इनकी आपस में वर्चस्व की लड़ाई थी। पुलिस की माने तो ये वही गैंग का सदस्य हैं जो लोगों का हाथ पैर तोड़ते हुए का वीडियो बनाकर वायरल कर देता था,ताकि लोगों इनके प्रति लोगों में खौफ बानी रहे। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम अनिल यादव ने आज अपने कार्यालय आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम अनिल यादव ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच-30 के इंचार्ज विमल कुमार को एक सूचना मिली कि बीते 24 फ़रवरी 2020 को गांव भंसावली में अन्नी की हुई हत्या का हत्यारा दिल्ली के वजीराबाद में एक गुप्त स्थान पर छिपा हुआ हैं। इस सूचना को उन्होनें अपने वरिष्ठ अधिकारी से साझा किया। वरिष्ठ अधिकारी से आदेश मिलने के बाद इंचार्ज विमल राय ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए अपने टीम के साथ आगे का काम करना शुरू किया। उन्होनें इन अपराधियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल के इंचार्ज संदीप मोर से भी सहायता ली गई। उनका कहना हैं कि क्राइम ब्रांच-30 के इंचार्ज विमल व क्राइम ब्रांच साइबर सेल के इंचार्ज संदीप मोर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कल सोमवार को दिल्ली के वजीराबाद से दोनों अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की हैं।
उनका कहना हैं कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों पर 50 -50 हजार रूपए के इनाम घोषित हैं। इनमें से एक शातिर अपराधी का नाम रोहित व विक्की निवासी गांव नचौली , फरीदाबाद हैं। आरोपित रोहित व विक्की पर हत्या , हत्या की कोशिश, अपहरण, मारपीट सहित कई संगीन धाराओं में कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि ये सभी मुकदमें फरीदाबाद जिले के भूपानी थाने में 7 मुकदमें, सूरजकुंड थाने में दो मुकदमें , बीपीटीपी थाने में दो मुकदमें दर्ज हैं। आज दोनों अपराधियों अदालत में पेश किया जाएगा। वहां से पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी और वारदात में इस्तेमाल की पिस्तौल व गाडी आदि सामानों को बरामद किया जाएगा।