अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्वास्थ्य विभाग एवं सेंट्रल थाना के अंतर्गत आने वाली सेक्टर -15 ए पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की कार्रवाई करते हुए गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर को चलाने वाले एक फर्जी डॉक्टर को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए फर्जी डॉक्टर का नाम प्रमोद कुमार हैं, ये संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई सीएम विंडो पर आई शिकायत पर की है। इस फर्जी डॉक्टर के पास से डॉक्टर संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट आरोपित का नाम प्रमोद कुमार है, ये आरोपित सेक्टर 15-ए का रहने वाला है। आरोपित ने गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। इस आरोपित के खिलाफ सीएम विंडो दरखास्त पर एक टीम बनाई गई जिसमें डा. मान सिंह एएसएमओ एसडीएच बल्लभगढ़, डा. राम निवास एमओ सीएचसी कुरली, डॉ तरुण शर्मा डेन्टल सर्जन एफआरवी -2, सेक्टर -3 , फरीदाबाद की टीम, के साथ थाना पुलिस टीम शामिल थी। बनाई गई टीम ने गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर पर जाकर प्रमोद कुमार से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपित के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपित के पास 2 B.P. Apparatus , 2 Stethoscope , 2 For Cap 1 Thermometer , 1 Nebuliser और इसके अलावा Gupta Clinic के लेटर पैड , Allopathic Medicine list , 2 Balance of Rs . Register . 2 Medicine Bill of Bansal Medicare Agencies ( Dabua Colony NIT , Faridabad ) 3 Medicine bill from LUV Pharma , 3 used syringe , 84 3 ml fresh syringe . Phone pay machine scanner , Luv pharma detailed bill बरामद किए गए हैं। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 15 साल से क्लीनिक चला रहा है। उसने ने कंपाउंडर का काम सीखा था उसके बाद अपना क्लीनिक चला रहा था। आरोपित के खिलाफ थाना सेंट्रल में मामला दर्ज कर आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments