अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पत्रकार अजीत सिन्हा ने अपने परिवार सहित शनिवार के दिन श्री कृष्ण कन्हैया की नगरी मथुरा में अपनी यात्रा आरम्भं की। इस यात्रा में पांच धर्म स्थलों के दर्शन18 घंटों में पूरी की जिसमें ढाई घंटे आने -जाने के वक़्त ताज एक्सप्रेस का लेट होना शामिल हैं। इस यात्रा में उन्होनें गोकुल मंदिर,श्रीकृष्ण जन्म भूमि, निधिवन,बांके बिहारी मंदिर व प्रेम मंदिर के दर्शन किए। आपकों बतादें कि पत्रकार अजीत सिन्हा,पत्नी बंदना सिन्हा व बेटा अथर्व सिन्हा प्रात पौने सात बजे तैयार होकर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और वहां से 7 बजकर 20 मिनट पर ताज एक्सप्रेस में सवार होकर मथुरा के रवाना हो गए पर ट्रैन ताज एक्सप्रेस 30 मिनट लेट पहुंची व वह श्री कृष्ण नगरी मथुरा के लिए 7 बजकर 55 मिनट पर चल दिए।
उनका कहना हैं कि वह तक़रीबन 9 बजकर 50 मिनट पर उनकी ट्रैन मथुरा जंक्शन पर पहुंच गई के बाद वह स्टेशन के बाहर निकलने के बाद एक ऑटो में सवार होकर ब्रिज घाट गोकुल पहुंच गए और गोकुल से सबसे पहले अपनी यात्रा की शुरुआत की जहां नंद भवन हैं। यहां के बाद वह पहुंचे श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर। वहां पर उन्होंने उस स्थान के दर्शन किए जहां पर श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था। इसके बाद वह निधिवन पहुंचे जहां पर श्रीकृष्ण की रासलीला आज भी होता हैं वन में सिंगार भवन की नजदीक से दर्शन किए। पूरे निधिवन धूमने के बाद सांय पौने चार बजे बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और वहां पर चार बजे मंदिर के पट खुलने के बाद बांके बिहारी जी के दर्शन किये और प्रसाद चढ़ाए। इसके बाद पहुंचे इस्कॉन मंदिर व इस मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान के दर्शन और मंदिर के भवन को बारीक़ से देखा।
उनका कहना हैं कि इसके बाद वह पहुंचे प्रेम मंदिर जहां पर श्रीकृष्ण की लीला जगमग बिजली की रौशनी में बहुत ही खूबसूरती को जगह -जगह दर्शाया गया हैं और इस मंदिर के प्रांगण में भक्तों ने अपने -अपने मोबाइल फोनों में बखूबी कैद कर ले गए। क्यूंकि यहां फोटों लेना बर्जित नहीं था इस वजह से आए भक्तों ने अपने -अपने मोबाइल फोनों में श्रीकृष्ण भगवान के अलग -अलग दृश्यो की तस्वीरों को रिकॉर्ड कर लिया। इसमें मैं भी पीछे नहीं रहने वाले थे और मैंने भी अपने मोबाइल फोन में वहां की कुछ तस्बीर कैद कर लिए जो आपके सामने प्रस्तुत कर दिया हूँ जो आप भी इस तस्बीर को देख सकें और श्रीकृष्ण लीला के बारे में और आप लोग नजदीक से समझ सकें इसके लिए ब्रिज की भूमि मथुरा व वृंदावन एक बार अवश्य पहुंचना होगा। उनका कहना हैं कि इसके बाद वह अपने परिवार के सहित रात 7 बज कर 43 मिनट पर मथुरा जक्शन के प्लेटफार्म नंबर -2 पर पहुंच गए जहां से 7 बजकर 46 मिनट पर ताज एक्सप्रेस को पकड़ कर वापिस फरीदाबाद आना था पर वहा पर मालूम हुआ की ताज एक्सप्रेस 9 बजकर 53 पर आएगी जो पहुँच गई और रात 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंच गई और रात12 बजकर 10 मिनट पर अपने घर पहुंच गए।