अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : राजकीय रेलवे पुलिस के दो सहायक उप -निरीक्षकों की मुरादनगर के समीप केएमपी एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर के वक़्त सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक सहायक उप- निरीक्षक पलवल स्टेशन स्थित पुलिस चौकी का इंचार्ज था। पुलिस की माने तो दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु वहां के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं। इस मामले की आगे की कार्रवाई मुरादनगर थाने की पुलिस कर रहीं हैं।
रेलवे डीएसपी महेंद्र वर्मा का कहना हैं कि पलवल स्टेशन के पुलिस चौकी में सहायक उप -निरीक्षक राजेंद्र सिंह इंचार्ज था व साथ में एक और सहायक उप -निरीक्षक वीरेंद भी था। इनमें से राजेंद्र सिंह पलवल का रहने वाला था जबकि वीरेंद्र गांव भनकपुर का रहने वाला था। उनका कहना हैं कि यह दोनों का मधुवन में ट्रेंनिग के लिए गए हुए थे। चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह का कोर्ट में अभिडेन्स था और वीरेंद्र सिंह अपने घर लौट रहा था दोनों ही एक ही कार में सवार थे। उनका कहना हैं कि यह लोग केएमपी एक्सप्रेसवे के रास्ते पलवल लौट रहे थे, जैसे ही राजेंद्र सिंह व वीरेंद्र सिंह मुरादनगर के समीप पहुंचे और इनकी कार वहां पहले से खड़ी एक ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया गया हैं कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार की परखचे व इंसानी जान के चीथड़े -चीथड़े उड़ गए और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार की तस्बीरों से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कार की रफ़्तार कितनी तेज रही होगी। उनका कहना हैं कि इस के आगे की कार्रवाई मुरादनगर थाने की पुलिस कर रही हैं।