अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केसीएल कंपनी ( खेमका ग्रुप ) ने आज जिला पुलिस को एक एर्टिगा कार पेट्रोलिंग के लिए पीसीआर के रूप में दी हैं जिसकों हरी झंडा दिखा कर पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने रवाना किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, एसीपी सेंट्रल आत्मा राम, एसीपी हेड कवाटर देवेंद्र यादव, सेंट्रल थाने के एसएचओ राजदीप सिंह मोर उपस्थित थे।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम के तहत आज केसीएल कंपनी के निदेशक संजीव खेमका ने एर्टिगा कार पुलिस को दी हैं जोकि पीसीआर हैं यह पीसीआर लेने की दो वजह हैं। सबसे बड़ा वजह हैं कि पुलिस व पब्लिक में पार्टनशिप हो और दूसरा मक़सद लोकल एरिया में पुलिस की मौजूदगी होना। उनका कहना हैं कि इस पार्टनशिप से आम लोग आसानी से पुलिस की सहायता ले सकेंगें और इस तरीके से छोटे -छोटे अपराधों को रोका जा सकेंगा। इस अवसर उद्योगपति के. सी. लखानी ने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को बधाई दी कि आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम हरियाणा में पहला जिला फरीदाबाद है जो पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने चलाया हैं जो पूरी तरह से सफल रहा हैं।
उन्होनें पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को आश्वश्त किया की सेक्टर -17 व सेक्टर -9 में जो एरिया बचा हैं उसके लिए भी जल्द ही पहल करेंगें और दो पीसीआर के रूप में दो और कारों की व्यवस्था करेंगें। इस कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति के सी लखानी, संजीव खेमका, आरडब्लूए सेक्टर -14 के प्रधान एस खंडेलवाल, नगर निगम के उप -मेयर मनमोहन गर्ग, सुनील गुलाटी, एच के. बत्रा, राजीव खेमका , आर.एस. गांधी, एस.के. गोयल के अलावा आदि उद्योगपति उपस्थित थे।