अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : खेड़ीपुल थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक लड़की से बलात्कार करने और एक बच्चे की मां बनाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। यह घटना वर्ष 2016 की हैं पर यह मुकदमा अगस्त -2017 को दर्ज की गई थी। पुलिस बतातें हैं कि आरोपी शख्स अमरजीत को अदालत में पेश किया जहां से आरोपी शख्स अमरजीत को नीमका जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना हैं कि उनके थाने में मुकदमा नंबर 166 दर्ज हैं जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 को दर्शाया गया हैं। उनका कहना हैं कि नहरपार की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की को बहला फुसला कर व शादी का झांसा देकर उसके साथ बिहार व हाल मुंझेड़ी गांव निवासी अमरजीत ने कई बार बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गई और जिसकी वजह से पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया। उनका कहना हैं कि इसके बाद से आरोपी शख्स अमरजीत उस लड़की को छोड़ कर फरार हो गया
जिसकी पीड़ित लड़की ने अपने स्तर पर काफी तलाश की पर उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था से दुखी होकर पुलिस में उसने आरोपी शख्स अमरजीत के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस मुकदमें में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमरजीत को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी शख्स अमरजीत को अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया।