
फरीदाबाद: आज निगमायुक्त अनीता यादव के निर्देश पर ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्त आयुक्त महीपाल सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दूसरे दिन भी शहर मे बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और तीन जगहों तोड़फोड की कार्य वाही को अंजाम दिया। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त महीपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह, एसडीओ राजकुमार, विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता वीर सिह, डी .के सोलंकी, सुरेंद्र हुड्डा और 200 पुलिस बल भी मौजूद थे ।
संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज बड़खल फ्लाई ओवर व ओल्ड फरीदाबाद फ्लाई ओवर के बीच डुरेवल कंपनी में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग को तोड़ा। निगमायुक्त को अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग की शिकायत मिली थी उन्हीं के निर्देश पर आज निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने उक्त बिल्डिंग की नीचे की दीवारें, छतें और और छज्जों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा। उसके उपरांत नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बड़खल फ्लाई ओवर के नीचे अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को भी तहस-नहस कर दिया।
इसके उपरांत संयुक्त आयुक्त महीपाल सिंह और नगर निगम की टीम के नेतृत्व में आज सूरजकुंड रोड पर एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 14 एकड़ में बन रहे अवैध निर्माण को भी धराषाही कर दिया। नगर निगम तोड़फोड़ का दस्ता जब मौके पर सूरजकुंड रोड पर गोपाल गौशाला मोड़ के अंदर बने 14 एकड़ फार्म हाउस पर कार्यवाही करने पहुंचा तो वहां मौजूद मजदूरों ने गेट खोलने से इंकार कर दिया। इस पर नगर निगम ने जेसीबी की सहायता से गेट को तोड़ अंदर प्रवेश किया और अंदर चल रहे निर्माण कार्य को भी पूरी तरह से धराशायी कर दिया। 



निगमायुक्त अनीता यादव ने तीनों जोनों के संयुक्त आयुक्तों, कार्यकारी अभियंताओं कोनिर्देश दिए है कि फरीदाबाद शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं किए जाएंगे । अगर यह कहीं भी होते हुए पाए जाते है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की बात लोग अपने दिमाग से निकाल दें। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।