फरीदाबाद :डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव तिलपत में 6 से अधिक अवैध कलोनिंयों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई अंजाम दिया। आज की यह कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया। इन कालोनियों में अवैध रूप से 4 प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय , 10 निर्माणधीन मकाने, 15 दुकानें , 50 डीपीसी , रोड नेटवर्क व बाउंड्रीवाल बने हुए थे को आज एक बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया।डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार की माने तो गांव तिलपत में तक़रीबन 15 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से 6 कालोनियों को विकसित किए जा रहे थे जिसमें अवैध रूप से 4 प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय ,10 निर्माणधीन मकानें ,15 दुकानें , 50 डीपीसी ,रोड नेटवर्क व बाउंड्रीवाल बने हुए थे जिसे आज उनकी टीम ने एक बुल्डोजर की सहायता से तोड़ दिया हैं। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे जबकि तोड़फोड़ की देख रेख विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार कर रहे थे। उनका कहना हैं कि पुलिस बल का नेतृत्व पल्ला थाने के एसएचओ अनिल कुमार कर रहे थे।