
फरीदाबाद : ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज अर्बन इम्प्रूवमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा 12 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन भाजपा पार्षद हेमा कैलाश बैंसला ने नारियल फोड़ कर किया। इस प्रकरण में चुनाव अधिकारी व फरीदाबाद डीसी अतुल कुमार द्विवेदी ने फोन पर कहा कि आदर्श आचार सहिंता लगने के बाद कोई भी पार्षद नारियल फोड़ कर सड़क का उद्घाटन नहीं कर सकता पर इस खबर को चेक करवाएंगे।
पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्बन इम्प्रूवमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आज ग्रीन फिल्ड कालोनी में सड़क नंबर -115 का 12 लाख रूपए की लागत से शुरू किया गया जिसका उद्घाटन पार्षद हेमा कैलाश बैंसला ने नारियल फोड़ कर किया। उनका कहना हैं कि यह सड़क यूआईसी कंपनी ने भागीदारी योजना के तहत बनाई गई हैं। जिसमें 20 प्रतिशत पैसा वहां के लोगों ने दिया हैं और10 प्रतिशत अपने खाते से दिए हैं और 70 प्रतिशत रकम यूआईसी ने दिया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि यह सड़क जब से कालोनी विकसित हुई हैं उसी समय से नहीं बनाया गया था। इसके कारण वहां के लोग काफी परेशान थे आज जब सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया तो वहां के लोगों की मुश्किलें खत्म हो गई हैं। इस उद्घाटन समारोह में यूआईसी से कर्नल लिखी, सूंदर वर्मा, कुलदीप सिंह, सुनीता मलिक और वह लोग भी मौजूद थे जो सांसद कोटे से बनने वाले सड़क को आरटीआई लगा कर रोकने का प्रयास किया। इसके अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।