अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड के खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए पांच बदमाशों ने नगर निगम की जमीनों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करके कब्ज़ा करने की नियत लोगों को बसाने के जुर्म में सूरजकुंड थाना पुलिस ने नगर निगम के नायब तहसीलदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया हैं। सूरजकुंड थाने के प्रभारी अर्जुन देव की माने तो इस केस की अभी जांच की जाएगी, जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाएंगे।
नायब तहसीलदार जगत सिंह बताते हैं कि सूरजकुंड के समीप खोरी गांव हैं जिसमें नगर निगम की तक़रीबन 100 एकड़ जमीन हैं,जिसमें पहले से ही कच्चे -पक्के मकान बने हुए हैं और इसका केस पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। उनका कहना हैं कि बाकी के जमीन जो खाली पड़े हैं,उन जमीनों पर गांव अनंगपुर निवासी आनदपाल, तेजबीर, पवन,कपिल व अनूप अवैध प्लॉटिंग करके कब्ज़ा करने की नियत से लोगों को बसा रहे हैं। उनका कहना हैं कि नगर निगम फरीदाबाद का यह क्षेत्र फॉरेस्ट विभाग में आता हैं और उन्होनें इस की सूचना उन्हें भी दे दी हैं। इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने आनदपाल , तेजबीर , पवन , कपिल व अनूप के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 व 447 के तहत मुकदमा दर्ज कर , इसके आगे की जांच शुरू कर दी हैं।