फरीदाबाद : सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अरावली क्षेत्र से पत्थरों की चोरी करने के जुर्म दो पत्थर माफिया के खिलाफ सूरजकुंड थाना पुलिस ने केस दर्ज किया हैं। इस मामले में थाना इंचार्ज अर्जुन देव का कहना हैं कि इस मामले में अभी तो जांच की जा रहीं हैं, के बाद जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। माइनिंग एंव मिनरल विभाग के इंस्पेक्टर गुलशन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
माइनिंग एंव मिनरल इंस्पेक्टर गुलशन ने सूरजकुंड थाने में दर्ज मुकदमे में कहा हैं कि सूरजकुंड रोड स्थित गांव अनंगपुर निवासी संजय व उदयवीर अपने गांव अनंगपुर से ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अरावली क्षेत्र के पहाड़ों से पत्थरों की चोरी करते हैं। इस बात की शिकायत उन्हें मिली थी जिसके बाद वह स्वंय मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की तो उन्हें वहां पर कुछ भी नहीं मिला पर यह जरूर मालूम हुआ की संजय एंव उदयवीर अरावली के पहाड़ों से पत्थरों की चोरी करते हैं। सूरजकुंड थाना पुलिस ने पत्थर माफिया संजय एंव उदयवीर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 ,379 , 4 .1 माइनिंग एक्ट 1957 के तहत केस दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।