अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में आज डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आधा दर्जन से अधिक फ्लैटों में अवैध रूप से बने हिस्सों में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई भारी पुलिस फोर्स के साए में अंजाम दिया गया। तोड़े गए फ्लैटों में अवैध रूप से बने चूहे फ्लैटों व 4 अन्य फ्लैटों में जरुरत से कहीं ज्यादा निर्माण बने हुए थे।
डीटीपी इन्फ़ोर्मेंट नरेश कुमार की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि ग्रीन फील्ड कालोनी के फ्लैट नंबर -2446 व 1762 में अवैध रूप से चूहा फ्लैट और फ्लैट नंबर -734 , 861,862 व एक अन्य फ्लैटों में जरुरत से कही ज्यादा अवैध निर्माण बिल्डरों के द्वारा किए गए थे , इसके बाद उन्होनें इन निर्माणों को चेक करवाया तो सूचना बिल्कुल सही थी। उनका कहना हैं कि उन सभी निर्माणों को आज उनकी टीम ने एक बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में वह स्वंय मौजूद थे। जबकि तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप राणा कर रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व ग्रीन फील्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज जगजीत सिंह कर रहे थे।