फरीदाबाद : नवरात्रों के उपलक्ष्य में आज ग्रीन फिल्ड कालोनी में दो अलग -अलग स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजित भंडारे में ग्रीन फील्ड कालोनी आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना सहित हजारों लोग शामिल हुए और माता वैष्णों देवी एंव देवताओं के नाम से बाटें गए भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया। इस भंडारे में एस.पी चावला ,डा. अनिल बत्रा, गौरव , कवि गांधी, सौरभ भाटिया , अशोक शर्मा, धर्मेंद्र के अलावा आदि लोग अपना सहयोग दिया हैं।
ओमेक्स सोसाईटी आरडब्लूए की प्रधान संगीता बत्रा कहना हैं कि वह पिछले कई सालों से लगातार नवरात्रों के पावन अवसर पर माता वैष्णों देवी एंव अन्य देवियों-देवताओं के नाम से विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए आ रहे हैं.पर वह लोग ग्रीन फिल्ड कालोनी स्थित इस ओमेक्स सोसायटी में पिछले तीन सालों से रह रहे हैं और ओमेक्स सोसायटी के रहने वालों ने लोगों ने उन्हें यहां के आरडब्लूए का प्रधान बना दिया हैं। इस कारण से नवरात्रों में पहले छुट्टी वाले दिन में पिछले 3 सालों से विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए आ रहे हैं। यह भंडारा 7 वां हैं , उनका कहना हैं कि भंडारे के प्रसाद में पूरी, आलू की सब्जी ,पेठा की सब्जी व सूजी का हलवा बनाया जाता हैं जो देवी देवताओं के प्रसाद हैं। इसके अलावा ए ब्लॉक के पुष्प वाटिका के पास में विशाल भंडारे का आयोजन पंकज सिंह , अवनीश ,धर्मेंद्र , सुनील गुप्ता ,केशर सिंह व शिव ने किया। यहां पूरी , आलू की सब्जी व पैठा की सब्जी प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित की गई।