अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : कोतवाली थाना इलाके से बुधवार की शाम एक 12 वीं क्लास के छात्र की अपहरण किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। इसके आगे की कार्रवाई के लिए इस केस को क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 को सौप दी गई हैं।
खबर है कि एनएच दो निवासी देवेंद्र जिनका सोने -चांदी की दुकान हैं और उनका एक बेटा भारत जोकि तिकोना पार्क स्थित सरकारी स्कूल में 12 वीं क्लास में पढ़ता हैं, वह बुधवार की शाम करीब 6 बजे टियूशन पढ़ने के लिए गया था। इसके थोड़ी देर के बाद 6 बजकर 14 मिनट पर उसके पिता देवेंद्र के मोबाइल फोन पर कॉल आया की आपके बेटे भारत का अपहरण कर लिया गया हैं, अगर आप उसकी शालमती चाहते हैं तो 4 लाख रुपए देने होंगें। इसके बाद देवेंद्र ने इस घटना क्रम की शिकायत कोतवाली थाने में दी, जिसपर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस केस की आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 को सौप दी गई हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 के इंचार्ज विमल कुमार का कहना हैं कि इस केस की फ़ाइल आज ही उनके पास आई हैं और उन्होनें अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।