अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम-महावतपुर व अलीपुर-तिलोरी में बुढ़िया नाले पर कुल 4 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से बनने वाले दो पुलों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। ये पुल चालू वर्ष के अंत तक ही केवल चार महीनों की निर्धारित समयावधि में बनकर तैयार हो जायेंगे। इनके बन जाने से इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बसे लोगों को आने-जाने में सुविधा हो जायेगी। पुलों का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा।
उक्त दोनों गांवों में आयोजित जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों को अनूठा विकास अनूठी नीतियों के फलस्वरूप ही दिया जा सकता है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर पूरे देश-प्रदेश का एक समान रूप से चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने में जुटे हुए हैं। यदि ये दोनों भी लोगों का भला नहीं कर सके तो कोई अन्य नहीं कर पायेगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि लोगों की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई व कृषि आदि से जुड़ी सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना वे अपना परम कर्तव्य मानते हैं। क्षेत्र में लोगों की सभी समस्याओं को समाप्त करने का सत्त प्रयास किया जा रहा है। जिले में नहरों पर दर्जनों पुलों का निर्माण करवाया गया है। जिससे ग्रेटर फरीदाबाद व चैरासीपाल क्षेत्र के सभी निवासियों की फरीदाबाद शहर के साथ बेहतर कनैक्टिविटी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने लोगों द्वारा रखी गई विभिन्न प्रकार की मांगों को सुनकर इनके शीध्र समाधान करने के लिए मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिए।