अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि खोरी क्षेत्र से उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 19 जुलाई तक का समय प्रशासन के पास है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को कुछ लोगों का अनुरोध आया है कि वह अपने घरों का सामान जिसमें ईँट, दरवाजे, खिड़कियां व अन्य कीमती सामान ले जाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें अपना सामान ले जाने के लिए 1 दिन का समय और दिया जा रहा है।
निगमायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल बुधवार देर साँय उपायुक्त यशपाल व डीसीपी एनआईटी डॉ अंशु सिंगला के साथ संयुक्त रुप से उपायुक्त कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की हर हालत में पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस पूरे तालमेल के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खोरी क्षेत्र से जो लोग अपना सामान ले जाना चाहते हैं प्रशासन द्वारा उन्हें ट्रक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही कुछ बिल्डिंग मटेरियल के खरीददार और कबाड़ी है अगर वह उस क्षेत्र में सामान खरीदना चाहते हैं तो उन्हें पुलिस सुरक्षा के साथ यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि यह प्रशासन की तरफ से वहां के लोगों से आखरी अनुरोध है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर गुरुवार से काम शुरू कर दिया जाएगा और सभी प्रशासनिक अधिकारी सुबह 6:00 बजे से वहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते प्रशासन द्वारा यह मौका दिया गया है। हम लोगों को एक- एक ईँट व सामान ले जाने का मौका देंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार बुधवार को भी पूरा दिन काफी संख्या में लोगों ने अपना सामान वहां से उठाया है ऐसे में वहां के लोगों को एक मौका और दिया जा रहा है। एक सवाल का जवाब देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह बरसात का मौसम है ऐसे में लोगों के लिए अस्थाई शेल्टर होम भी तैयार किए गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसीपी एनआईटी डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनु पालन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई के दौरान पूरी सिक्योरिटी देंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों का कोई भी उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए गए जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनमें जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments