Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: बीती रात एक नंबर -मार्किट स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग में एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नंबर मार्किट स्थित मेडीचेक हॉस्पिटल के नजदीक एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जल जाने के कारण मौत हो गई। इस आग पर लगभग 15 दमकल की गाड़ियों की सहायता से दर्जन भर  दमकल कर्मियों ने घंटों के भारी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव (कंकाल) को पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया हैं। आज इस शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना हैं कि बीती रात लगभग साढ़े बजे उन्हें सूचना मिली कि एक नंबर -मार्किट स्थित मेडीचेक हॉस्पिटल के नजदीक एक बिल्डिंग में अचानक भयानक आग लग गई हैं। इस आग की सूचना मिलते ही वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच उन्होनें इस आग की सूचना फायर बिग्रेड को भी दे दी थी। उनका कहना हैं कि जब वह अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी हुई हैं। इतनी देर में फायर बिग्रेड की गाड़ियां एक-एक कर के लगभग 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। और आग बुझाने का कार्य में दम कल कर्मियों ने शुरू कर दी। उनका कहना हैं कि जांच के दौरान पता कि बिल्डिंग के सबसे निचली मंजिल में गोदाम हैं जिसमें कम्बल भरा हुआ था। इसके ऊपर वाले मंजिल पर दुकान थी और इसके ऊपर वाले मंजिल पर मकान था। इस मकान में कुल चार लोग थे।

इनमें से तीन लोग बाहर निकल आए थे पर एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 70 साल हैं वह अपने कमरे से नहीं निकल पाई और वह लगी भयं कर आग में जिंदा जल कर मर गई। उनका कहना हैं कि आग लगने की शुरुआत गोदाम से हुई थी जो बड़ी तेजी से बढ़ कर विकराल रूप धारण कर लिया। और तीनों मंजिलों को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की इस आग ने आसपास के दुकानों को अपने चपेट में दमकल कर्मियों की सूझबूझ के कारण नहीं ले पाया। वरना और ज्यादा भयाभव स्थिति हो जाती।    

Related posts

फरीदाबाद :भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता शर्मा के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा।

Ajit Sinha

नूह में बनेगा रैपिड एक्शन फोर्स का एक केंद्र, साइबर थाना पर हमला, हो सकता है किसी साजिश का हिस्सा : प्रसाद

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने जिला के 4 अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से गैस भरने वालों पर मारा छापा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!