अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में चोर की पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया। घटना फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके की है जहाँ बीती रात एक चोर चोरी के लिए घर में घुसा था ,लेकिन तभी घर के सदस्यों की नींद खुल गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके कुछ देर बाद चोर की मौत हो गई। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दो सदस्यों यानी माँ बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
घर में बिखरा दिखाई दे रहा सामान और टूटी छत की चादर इस बात की गवाही दे रहे है की घर में कुछ घटना तो जरूर हुई है,चलिए हम आपको बता दें की यह वही घर है जिस घर में बीती रात एक चोर चोरी की नियत से घुसा था लेकिन यह चोरी उसकी जिंदगी की आखरी चोरी साबित हुई। दरअसल में इस घर के सदस्यों के सो जाने के बाद चोर चोरी करने के लिए घर में घुसा था। लेकिन जब तक वह अपने मसूबे में कामयाब होता अचानक घर के सदस्यों की नींद खुल गई,जब उन्होंने उसे पकड़ने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो चोर ने दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था जिसके बाद घर में रखे बेलन से चोर ने छत की चादर को तोड़कर भागने का प्रयास लिया लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ और जैसे ही दरवाजा खोलकर भागने लगा तभी घर के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
जब उन्हें पता चला की चोर पास की ही एक कम्पनी में काम करता है तो उन्होंने उसे कंपनी मालिक के हवाले कर दिया ,लेकिन कंपनी के फोरमेन ने चोर को कंपनी के अंदर नहीं लिया और गेट बंद कर लिया ,जिसके कुछ देर बाद पता चला की कंपनी के बाहर चोर मृत पड़ा है। चोर को मृत देख कंपनी के फोरमेन ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। वही सत्यदेव, चौकी इंचार्ज, संजय कलोनी की माने तो उन्हें सुचना मिली थी की सरूरपुर इलाके में एक घर में चोरी करने के लिए घुसे चोर को घर के सदस्यों ने बुरी तरस से पीट-पीट कर हत्या की जिसकी सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तब मृतक का शव उसकी कंपनी के बाहर पड़ा मिला जहाँ वह काम करता था जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला की मृतक का नाम ललित था जो बिहार के दरभंगा जिले का रहने वला था।