अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:औद्योगिक नगरी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनमोल खरब सब जूनियर वर्ग की नई राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर हैदराबाद से घर लौटने पर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने उनके निवास स्थान 882/ सेक्टर- 16 में जाकर उसे सम्मान के तौर पर पगड़ी पहनाकर बधाई दी। वशिष्ठ ने कहा कि हैदराबाद में सम्पन्न सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर-17 में अनमोल खरब ने फाइनल में पंजाब की तनवी शर्मा को हराकर खिताब जीता है किसी भी वर्ग में जिले का कोई खिलाड़ी पहली बार चैंपियन बना है ।राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर प्रदेश के साथ – 2 जिले में बैडमिंटन खिलाड़ियों व प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
सब जूनियर चैम्पियन के क्वार्टर फाइनल में अनमोल ने तेलंगाना की तनवी रेड्डी को सीधे गेम में 21-12, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । सेमीफाइनल में पहुँच कर अनमोल ने पदक पक्का कर लिया था सेमीफाइनल में अनमोल का मुकाबला रूजाला रामू से था वहां उन्हें रूजाला से कड़ी चुनौती मिली । अनमोल ने पहला गेम 21-10 से जीता पर अगले गेम में वापसी करते हुए रूजाला ने अनमोल को 17-21 से हराकर स्कोर एक-2 बराबर कर दिया और तीसरा गेम अनमोल ने 21-19 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में अनमोल का मुकाबला पंजाब की तनवी शर्मा से था जिसमें अनमोल ने तनवी शर्मा को हराकर मुकाबला जीता । अनमोल के चैम्पियन बनने पर उनके पिता देवेन्द्र खरब जो कि सेक्टर-12, फरीदाबाद में प्रैक्टिस करते है, उन्हें तमाम वकीलो ने उनकी सीट पर जाकर बधाई दी। अनमोल की खिताबी जीत फरीदाबाद की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जिससे फरीदाबाद क्षेत्र से महिलाओं को खेलो के लिए दिया जाना प्रोत्साहन साबित होता है और उनकी यह उपलब्धि हरियाणा में भी बैडमिंटन खिलाडियों को प्रोत्साहित करेगी और हरियाणा से इसी प्रकार के खिलाडियों के आने की राह प्रशस्त करेगी । वशिष्ठ ने कहा कि हमें गर्व है कि अनमोल फरीदाबाद जिले की है और फरीदाबाद जिले के लिए यह गौरव का क्षण है । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कंवर दलपत सिंह, सत्कार बस सर्विस के निर्देशक दिनेश मुद्गल व उनके पिता देवेन्द्र खराब व माता मौजूदगी थी ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments