Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: समाजसेवा के कार्याे में अपनी भागीदारी जारी रखेगा लायंस क्लब : लायन ओंकार सिंह रेणु


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा लायंस भवन सेक्टर-19 में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का सुंदर संचालन लायन आर. के. चिलाना ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में प्रथम उप जनपद अध्यक्ष लायन ओंकार सिंह रेणू व विशिष्ट अतिथि लायन तेजपाल सिंह खिल्लन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने शिरकत करके अन्य लायन सदस्यों के साथ मोमबत्तियां वा दिए जलाकर सभी को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन प्रदीप गर्ग, दीवाली समारोह के चेयरमैन लायन आर.के. चिलाना, पैट्रन लायन ए. आर. वोहरा व लायन एस. पी. सचदेवा (सचिव भी) कोषाध्यक्ष लायन उमेश पांचाल ने सभी को टीका लगाकर स्वागत किया।

समारोह के चेयरमैन लायन आर. के. चिलाना, को चेयरमैन व प्रधान लायन प्रदीप गर्ग ने ओंकार सिंह रेणु व तेजपाल सिंह खिल्लन का स्वागत पुष्प गुलदस्तों से किया। समारोह में मुख्य अतिथि ओंकार सिंह रेणु व विशिष्ट अतिथि खिल्लन ने क्लब में हो रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समाज सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी जारी रखेगा और इन कार्यों में सभी सदस्य अपना सहयोग करेंगे। लायन आर.के. चिलाना ने बताया कि लायंस भवन में हम एक कॉन्फ्रेंस रूम बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए मुख्य अतिथि ओंकार सिंह रेणु वा तेजपाल खिल्लन ने निर्माणाधीन कॉन्फ्रेंस रूम के लिए एक लाख रुपए आर्थिक सहयोग की घोषणा की, जिस पर क्लब के प्रधान व सभी सदस्यों ने इनका सहृदय आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान प्रदीप गर्ग ने जहां कविता सुना कर उपस्थित जनों का मन मोहा वहीं दीपावली पर्व की महत्वता पर भी प्रकाश डाला। स्थायी प्रकल्पों के चेयरमैन सर्व लायन जयदीप  कत्याल,जे एम मल्होत्रा,अशोक अरोड़ा,आर के चिलाना,आइ एस कटारिया द्वारा प्रोजेक्ट  स्टाफ डॉ. हरीश शुक्ला, डा. मांडवी,डा.अनुपम डा. अपरंपार, डा. प्राची, डा.गुलफाम, डा.आयुष, श्रीमती विद्या पांडे, नरेंद्र को सम्मानित  किया गया। कार्यक्रम  में दो पुरस्कार  लकी ड्रा के द्वारा दिए गए  व बेस्ट ड्रेस अप महिला पुरस्कार  रचना कत्याल व बेस्ट ड्रेसअप पुरुष  पुरस्कार  लायन आर के चिलाना को जज प्रभा गर्ग  व अनिल मेहता द्वारा दिए गए। समारोह में अन्य क्लबों के गणमान्य  लायन जे पी गुप्ता,आर पी ओझा,एस एम नागपाल,आरके बंसल,आर के गोयल,गिरीश गुप्ता,सतीश परनामी,सुनील अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल मेहता,राकेश गुप्ता,एस एस सिंघानिया,करनैल सिंह आदि ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढाई। सभी ने परस्पर चंदन का टीका लगाकर दीपोत्सव शुभ कामनाओं का आदान-प्रदान  किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद ओल्ड के सदस्य सर्व लायन राजपाल गर्ग,राधेश्याम अग्रवाल सुरेश  मदान,राजेश शर्मा,आर. एस. गांधी , विनीत गर्ग,रवि शर्मा,श्याम प्रकाश,डा. शालिनी, रवि अरोड़ा, श्रुति ओहरी, विजय सहगल, विकास दूबे एडवोकेट आदि की सक्रिय सहभागिता रही। क्लब की महिला शक्ति सर्व श्रीमती शशी गर्ग ,पूनम पांचाल,संगीता चिलाना,सरोज कटारिया,बीना मल्होत्रा,गीता मदान, मीनाक्षी शर्मा,गीता गुप्ता, रजनी शर्मा आदि की सक्रिय  सहभागिता रही।कार्यक्रम  में सभी ने संगीत पार्टी का भरपूर आनंद  लिया व पसंदीदा गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य  कर समारोह  को सफल बनाया। सभी ने स्वरूचि पूर्ण  सहभोज  का आनंद  लिया व सभी को दीपावली मिष्ठान वितरण  के साथ  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में लायन आर.के. चिलाना ने सभी आए हुए लायंस सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि क्लब के बोर्ड में पास करके लायंस आई अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया करेंगे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: सीएम मनोहर लाल ने 2 नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विधायिका सीमा त्रिखा पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आप नेता धर्मवीर भडाना का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद; नीमका जेल में लगाई जेल लोक अदालत: सीजेएम सुकिर्ती गोयल।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x