अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -86 स्थित ग्रेटर फरीदाबाद के ऊंचे -ऊंचे टावरों में ऊंचे लोग तो जरूर रहते हैं पर उन्हें निचे लाने का कार्य इन दिनों चोर कर रहे हैं। हैरानी इस बात की हैं कि शहर में तो रात के वक़्त अक्सर चोरियां होती रहती हैं पर इन सोसायटियों में आज कल दिन में चोरियां हो जाती हैं और वहां के लोगों को बिल्कुल पता नहीं चलता हैं। दूसरी तरफ पति -पत्नी दोनों ही आज कल मिल कर नौकरियां करते हैं, ताकि अपने परिवार के सदस्यों की अच्छे तरीके से परिवरिश कर सकें पर यहां तो बिल्कुल उल्टा ही हो रहा हैं, पति -पत्नी मिल कर जो धन इकठ्ठे करते हैं, पर उस धन को एक दिन चोर चोरी कर ले जाते हैं,इसका साफ़ मतलब हैं कि पति -पत्नी मिल कर जो अच्छा पैसा आप कमा रहे हैं।
वह पैसा व आभूषण आप सिर्फ चोरों के लिए एकत्रित कर रहे हैं,क्यूंकि चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। खेड़ीपुल थाना पुलिस ने एक ऐसा ही मुकदमा दर्ज किया। एसएचओ राकेश मलिक का कहना हैं कि राज दयाल, मकान नंबर -1 /208 ,अडोर हैप्पी होम सेक्टर -86,ग्रेटर फरीदाबाद में रहते हैं, वह व उनकी पत्नी दोनों ही नौकरी पर सोमवार को गए थे और उनका फ्लैट बंद था पीछे से अज्ञात चोर ने उनके फ्लैट का ताला तोड़ कर ,उनके घर से सोने के मंगलसूत्र , दो सोने के कड़े , 7 सोने की चैन , 6 सोने की पंडल ,10 कान की बाली व नगदी लेकर चलते बने। उनका कहना हैं कि यह घटना सुबह के 10 से 12 बजे के बीच की गई हैं। उनका कहना हैं कि अज्ञात चोरो के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 354 व 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments