Athrav – Online News Portal
Uncategorized अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना पुलिस ने सील तोड़ कर हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के मामलें में 6 मुकदमें दर्ज किए हैं,7 लोग आरोपी हैं ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हाई कोर्ट के आदेश पर सेक्टर -10 -11 में सील किए गए दुकानों व होटल के सील तोड़ने के मामले में सेक्टर -7 थाना पुलिस ने 6 मुकदमें दर्ज किए हैं। दर्ज किए गए मुकदमें में दो महिलाएं सहित 7 लोग आरोपी हैं। यह मुकदमें कार्यकारी अभियंता फॉर कमिश्नर म्युनिसिपल कार्पोरेशन फरीदाबाद की शिकायत पर दर्ज की गई थी।सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,350 ए एचएमसी एक्ट 1994 के तहत दर्ज की गई हैं। आप बहुत सारे खबरें वेबसाइट atharvnews.com पर देख और पढ़ सकतें हैं।


पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर -7 में मुकदमा 231 में मनीष कालरा निवासी ए -5 ,सेक्टर -11 , मुकदमा नंबर -232 में हरपाल. मुकदमा नंबर -233 आशा निवासी 1 -3 ,सेक्टर -10 , मुकदमा नंबर -234 योगेंद्र व रीता सिंह निवासी एच -138 ,सेक्टर -10 , मुकदमा नंबर -235 में मेघराज निवासी जे -125 ,सेक्टर -10 , मुकदमा नंबर -236 में हीरा नंद निवासी जे -133 सेक्टर -10 , फरीदाबाद के नाम हैं। बताया गया हैं कि उपरोक्त आरोपियों ने हाईकोर्ट के आदेश पर ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम उपरोक्त लोगों के दुकानों व होटल को सील किए थे जिसे तोड़ कर धड़ल्ले से अपने कारोबार को चलाने का आरोप हैं।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड आरडब्लूए का संघर्ष लाया रंग, 65 लाख रूपए की लागत से बनेगी गेट नंबर -5 की सड़क, काम शुरू।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वर्ल्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज 22 आईएएस अधिकारियों-प्रशासनिक सचिवों को अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा जिला-ईंचार्ज लगाया है। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!