अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एक बेटी अपनी मां की हत्या सिर्फ इस लिए कर दी, कि वह उसकी प्रेम -विवाह में बाधा बनी हुई थी। इस हत्या की वारदात में उसके प्रेमी भी शामिल था। पुलिस की माने तो लड़की ने रात को नींबू के पानी में दी मां को नींद की गोलियां फिर दोस्त ने वीडियो कॉल कर बताया था हत्या करने का तरीका। क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने आज दोनों प्रेमी युगल को अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपितों में लड़की की उम्र मात्र 16 साल की हैं, जबकि उसका प्रेमी की उम्र मात्र 18 साल हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बीते 10-11 जुलाई 2021 को उड़िया कॉलोनी, डबुआ, फरीदाबाद में रहने वाले विशाल ने पुलिस को शिकायत दी कि रात को किसी ने उसकी मां सुधा की हत्या कर दी है। जिस पर हत्या का मामला थाना डबुआ में दर्ज कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मामले को जल्द सुलझाने के लिए एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की।पुलिस टीम ने जांच में अनुभव, तकनीकी और सूत्रों के माध्यम से आगे की कार्रवाई की,जांच में आरोपितों की पहचान की,इसके बाद केस का खुलासा करते हुए आरोपित दीपांशु को गत 3अगस्त 2021 और किशोरी को अरेस्ट कर लिया। आरोपित दीपांशु ने बताया कि वह और मृतका सुधा पत्नी स्वर्गीय प्रेमपाल, उम्र 45 वर्ष की नाबालिग पुत्री दोनों पिछले 2 साल से आपस में प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन मृतका सुधा उनके इस रिश्ते के खिलाफ थी। इसी कारण दोनों ने मिलकर सुधा को मारने की योजना बनाई और योजना अनुसार बीते 10 जुलाई -2021 को दीपांशु नींद की गोलियां लेकर आया और अपनी प्रेमिका (नाबालिग लड़की) को दे दी।
लड़की ने निम्बू पानी (शिकंजी) में नींद की गोलियां अपनी माँ को खिला दी और रात को लगभग 12-12:30 बजे आरोपित दीपांशु से विडियो कॉल की, योजना अनुसार आरोपित दीपांशु ने पहले तकिये से मुह दबाने के लिए बोला और फिर चुन्नी से गला दबाने के लिए कहा, दीपांशु के कहे अनुसार पहले तकिये से और फिर चुन्नी से गला दबाकर लड़की ने अपनी माँ सुधा की हत्या कर दी। पुलिस ने आज दोनों आरोपितों को आज अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपित दीपांशु को जेल में भेज दिया और नाबालिग आरोपित लड़की को करनाल नाबालिक जेल भेजने के निर्देश दिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments