फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामा राजपाल द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर व पूर्व सांसद व योगी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ जल्द ही अदालत में मानहानि व पुलिस में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए विचार विमर्श अपने अधिवक्ताओं के साथ शुरू कर दी हैं, इस मामले में कांग्रेसी विधायक ललित नागर से उनका पक्ष जाने के लिए मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया पर उनका मोबाइल फोन बंद था। इस संबंध में योगी के विधायक व फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना का कहना हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मैंने मामा राजपाल के कार्य प्रणाली बारे में कह दिया हैं ,उन्होंने उनसे यह भी कहा हैं कि यह सब के सब बदमाश लोग हैं इन सब की सीबीआई जांच अवश्य कराई जाए।
मामा राजपाल ने atharv news से बातचीत करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ पिछलें 30 सालों से जुड़े हैं और वह पूरे कर्तव्य निष्ठां के साथ पार्टी के सिपाही के रूप में कार्य करते आ रहे हैं और वे इसके आगे भी कार्य करते रहेंगें । उनका कहना हैं कि उनका व उनके भांजे, सांसद व केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की छवि ख़राब करने की नियत से पिछले दिनों फरीदाबाद के पूर्व सांसद व योगी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना व तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने उनके ऊपर अनगिनित अनाप -सनाप आरोप लगाएं हैं जिसका जवाव देना वह उचित नहीं समझते हैं, जवाव देंगें तो उनकी जुबान भी गंदी हो जाएगी।