Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद : मामा राजपाल कांग्रेसी विधायक ललित नागर व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ मानहानि व आपराधिक मुकदमा कराएगें दर्ज।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद :  केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामा राजपाल द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक  ललित नागर व पूर्व सांसद व योगी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ जल्द ही अदालत में मानहानि व पुलिस में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए विचार विमर्श अपने अधिवक्ताओं के साथ शुरू कर दी हैं,  इस मामले में कांग्रेसी विधायक ललित नागर से उनका पक्ष जाने के लिए मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया पर उनका मोबाइल फोन बंद था। इस संबंध में योगी के विधायक व फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना का कहना हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मैंने मामा राजपाल के कार्य प्रणाली बारे में कह दिया हैं ,उन्होंने उनसे यह भी कहा हैं कि यह सब के सब बदमाश लोग हैं इन सब की सीबीआई जांच अवश्य कराई जाए।

मामा राजपाल ने atharv news से बातचीत करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ पिछलें  30 सालों से जुड़े हैं  और वह पूरे कर्तव्य निष्ठां के साथ पार्टी के सिपाही के रूप में कार्य करते आ रहे हैं और वे इसके आगे भी कार्य करते रहेंगें । उनका कहना हैं कि उनका व उनके  भांजे, सांसद व केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की छवि ख़राब करने की नियत से पिछले दिनों फरीदाबाद के पूर्व सांसद व योगी के विधायक अवतार सिंह भड़ाना व तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने उनके ऊपर अनगिनित अनाप -सनाप आरोप लगाएं हैं जिसका जवाव देना वह उचित नहीं समझते हैं, जवाव देंगें तो उनकी जुबान भी गंदी हो जाएगी।

 क्यूंकि जिस तरीके की भाषा विधायक ललित नागर व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने उनके बारे में किया हैं वह अभद्र भाषा  एक कांग्रेसी नेता ही कर सकता हैं।  उनका कहना हैं कि कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद के सांसद हैं के अलावा वह केंद्रीय राज्य मंत्री हैं और उनपर लाखों लोगों ने वोट देकर उन पर अपना विश्वास जताया हैं जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं। उनका कहना हैं कि उन सभी लोगों की सेवा क्या कोई एक आदमी कर सकता हैं बिल्कुल नहीं क्यों की यह काम टीम वर्क ही कर सकता हैं। इस वजह से  आमजनों की सेवा करने हेतु उनके साथ पिछले करीब तीस सालों से लगातार  जुड़े  हैं ताकि उनके दरवाजे से कोई भी जरुरत मंद आदमी निराश न लौटें। उनका कहना हैं कि केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की लोकप्रियता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नेतृत्व में फरीदाबाद में हो रहे विकास कार्यों की वजह से कांग्रेसी विधायक ललित नागर बिल्कुल बौखला गए हैं और उनको यह भी आभास हो गया हैं कि अगले 10 सालों तक कांग्रेस  पार्टी की केंद्र व प्रदेश में सरकार बनने वाली नहीं हैं।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि जिस तरीके से कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने सावर्जनिक स्थल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उनके बारे में  बिना प्रमाण का किया हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश पूरी ताकत के साथ की हैं उनकों उसका हिसाब तो जल्द ही अदलात में देना पड़ेगा। उनका कहना हैं कि कांग्रेसी विधायक ललित नागर व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना द्वारा दिए गए अभद्र भाषाओँ  के वीडियो, अख़बारों  में छपी ख़बरों की कटिंग को एकत्रित करके अपने अधिवक्ताओं को सौप दिया गया हैं जिससे उनपर मानहानि का मुकदमा अदालत में जल्द ही डाल दिया जाएगा हैं इसके अलावा ललित नागर द्वारा दिए गए गलत  बयानबजी के खिलाफ पुलिस में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी हैं।

Related posts

मटिया महल की जमीन पर भूमाफियाओं ने खडी की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग,एसडीएम ने की जांच शुरू

Ajit Sinha

भांजा -भांजी ने शूटर को 1. 50 लाख रूपए की सुपारी देकर मामा सुभाष की हत्या करवाई थी ताकि उसकी प्रॉपर्टी कब्ज़ा सके,5 गिरफ्तार।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद:एसजीएम नगर में पांचवीं मंजिल से कूद कर नव विवाहिता ने की आत्महत्या,पति और सास -अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x