![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2018/12/gf-1-300x200.jpg)
![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2018/12/gf-2-300x200.jpg)
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई हैं का उद्घाटन आज प्रात 9 : 30 सुबह पर नगर निगम की मेयर सुमन बाला ने किया। इस उद्घाटन पावन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पार्षद हेमा बैंसला मौजूद थी। इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षा यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण ने किया। इस डिस्पेंसरी में वरिष्ठ नागरिक फ्री में अपना फिजियोथरेपी करा सकेंगें, जिसके के लिए वरिष्ठ नागरिकों को कोसों दूर जाना पड़ता था। चेयरमैन भारत भूषण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड कालोनी के मुख्य रास्ते से एक दिन वह गुजर रहे थे उस दौरान उन्हें एक डिस्पेंसरी का बोर्ड अचानक दिखाई दिया। जब वह उस जगह पर पहुंचे तो देखा कि वह जगह बिल्कुल बंजर हैं।
इसके बाद उन्होनें ग्रीन फील्ड कालोनी के नक्शा में डिस्पेंसरी की जगह की पहचान की। इसके बाद उन्होनें फैसला किया कानून के दायरे में क्यों न एक डिस्पेंसरी को बनाया जाए जिसका सीधा लाभ यहां के वरिष्ठ नागरिकों को मिले। इस सोच के साथ इस बंजर जमीनों को साफ़ -सफाई करवा कर एक पार्क का रूप दिया गया। इस पार्क में टीन का एक शेड बना कर उसमें फिजियोथरेपी की मशीनें लगाई गई। उनका कहना हैं कि जिन जिन वरिष्ठ नागरिकों को फिजियोथरेपी कराने की जरुरत हैं वह लोग इस डिस्पेंसरी में फ्री में फिजियोथ्रेपी करा सकते हैं और इस पार्क में वादियों का भी आनंद ले सकते हैं। उनका एक ही मक़सद हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासी बिल्कुल स्वस्थ रहे। इसी उद्देश्य से यहां के तक़रीबन पार्कों में ओपन जिम की ब्यवस्था की गई। उनका कहना हैं कि उन्होनें अपने 13 महीने के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसमें 25 कंक्रीट के सड़कें, रेनीवेल पानी, सब स्टेशन के लिए जमीनों को अलॉट करना के अलावा आदि कार्य शामिल हैं।इस अवसर पर आदित्य शर्मा , प्रेम शर्मा, सुनीता मलिक, सरदार कुलदीप सिंह , रिटार्यड पुलिस इंस्पेक्टर सतबीर सिंह के अलावा काफी लोग मौजूद थे।