Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

फरीदाबाद: जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों ने ‘अवध चित्र साधना फिल्म फेस्टिवल में लहराया परचम


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बिजली महादेव मंदिर’ को अवध चित्र साधना फिल्म फेस्टिवल में ‘सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री’ का पुरस्कार प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें देशभर से 100 से अधिक फिल्मों का चयन हुआ। जिसमें हिमाचल प्रदेश की विलक्षण सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराती ‘बिजली महादेव मंदिर’ को इसके गहन अध्ययन, रचनात्मकता और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री’ के पुरस्कार से नवाज़ा गया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने ट्रॉफी देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं रचनात्मकता की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर कामयाबी की ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। छात्रों को आगे भी अपनी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की फिल्म कला में कौशल एवं समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में ऐसी सभी उपलब्धियां उद्योग की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पेशेवरों के निर्माण में मदद करती हैं। यह सफलता केवल एक पुरस्कार तक सीमित नहीं है बल्कि यह विभाग की प्रतिबद्धता और रचनात्मकता का प्रमाण है। यह उपलब्धि न केवल विजेता छात्रों के करियर को नई दिशा देगी, बल्कि अन्य विभाग के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।सीएमटी विभाग की प्रोडक्शन टीम के वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी, योगेश चौधरी एवं अंजू सिंह के मार्गदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान दिया, बल्कि उनकी रचनात्मक सोच को नई दिशा भी प्रदान की। जिससे इस डॉक्यूमेंट्री को एक उत्कृष्ट कृति के रूप में उभरने में मदद मिली। हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल ‘बिजली महादेव मंदिर’ पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री को तैयार करने में पत्रकारिता के विद्यार्थी धीरेन सिंह (निर्देशक), हेमंत शर्मा, कनिष्का मिश्रा, विस्तृत गुप्ता और भावना कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी बने हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस

Ajit Sinha

फरीदाबाद:पूर्वोत्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एनएसयूआई छात्र नेताओं ने अपनी जीत पर बांटी मिठाइयां।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x