अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: उपायुक्त समीरपाल सरो ने अपने कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक ली। बैठक का उद्देश्य आगामी 6 अक्तूबर-2017 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होने वाली फीफा अण्डर-17 वल्ड कप इण्डिया -2017 की विश्वस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के बारे शिक्षण संस्थानों को उचित दिशा-निर्देश देना था।
उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जिले व प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए खुद को गौरवान्वित करने वाली प्रतियोगिता है जिसमें विश्व भर से 23 टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद की भावना को बढ़ावा देने व युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसका शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसलिए इस प्रतियोगिता को देखने और इससे मिलने वाले जनसंदेश के उद्देश्य से जिले में पढ़ने वाले बच्चे भी इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लंे ताकि इस प्रतियोगिता के मूल उद्देश्य को सभी के मिले-जुले प्रयासों से पूरा किया जा सके।