अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में 17वां स्थान हासिल करके फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करने वाली महक जैन का आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उन्हें व उनके पिता प्रदीप जैन सहित समूचे परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सेक्टर-16 ए स्थित महक जैन के निवास पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने महक जैन का मुंह मीठा कराया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने फोन के माध्यम से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनकी बात करवाई और हुड्डा ने भी महक जैन को उनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि महक जैन की उपलब्धि से फरीदाबाद का नाम हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में विख्यात हुआ है और यह बेटी फरीदाबाद के उन छात्र-छात्राओं के लिए मिसाल बन रही है,
जो भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करने में जुटे है। सिंगला ने कहा कि महक जैन ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि अगर हौंसले बुलंद हो तो कामयाबी मिल ही जाती है, यही कारण है कि उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का नाम भी देशभर में गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि महक जैन ने यह साबित कर दिया कि आज के दौर में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है और खासकर उन लोगों के लिए करारा जवाब दिया है, जो बेटियों को बोझ समझते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments