अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मिसिंग पर्सन सेल ,फरीदाबाद ने आज 1 साल से लापता 12 वर्षीय बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया है। बच्ची मिलने के कारण परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। आप समझ सकते हैं जब एक परिवार से एक बच्चा दूर हो जाता है तो परिवार पर क्या बीतती है। हम बात करने जा रहे हैं कि फरीदाबाद फतेहपुर चंदेला पंडित मोहल्ला फरीदाबाद में रहने वाले एक परिवार की, जिनकी 12 वर्षीय बच्ची बीते 18 अगस्त 2019 को लापता हो गई थी। इस पर थाना एनआईटी में मुकदमा नंबर- 379 आईपीसी की धारा 363 366ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला मिसिंग पर्सन सेल के पास आने के बाद मिसिंग पर्सन सेल ने बच्ची को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए आखिर मिसिंग पर्सन सेल की कोशिश सफल हुई और बच्ची का पता चला की बच्ची ग्रेटर नोएडा, गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश में है।
जिस पर मिसिंग पर्सन सेल, फरीदाबाद से बच्ची को लाने के लिए गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश रवाना हुई और बच्ची को अपने साथ ले आई। बच्ची मिलने के बाद परिवार जनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि अब वह उपरोक्त पता फतेहपुर चंदीला पंडित मोहल्ला, फरीदाबाद में नहीं रहते हैं। बच्ची मिलने के बाद परिवार को ढूंढना मिसिंग पर्सन सेल के लिए एक चैलेंज हो गया था। चैलेंज को स्वीकारते हुए मिसिंग पर्सन सेल ने कड़ी मेहनत और आसपास के एरिया में पूछताछ करने के बाद कामयाबी मिली।
पता चला कि अब बच्ची के माता-पिता नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में रहते हैं जिन से संपर्क कर आज बच्ची को उनके हवाले किया गया है। बच्ची को देखकर मां की आंखों में आंसू भर आई । रोते-रोते कहने लगी 1 साल हो गए तुझे देखे हुए मेरी बेटी कहां चली गई थी। परिवार को रोता देख बच्ची को छोड़ने गए पुलिस कर्मचारियों की आंखों में भी आंसू आ गए। बच्ची का पिता मर चुका है बच्ची अपने माता के साथ रहती थी। मिसिंग पर्सन सेल इंचार्ज और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। पुलिस आयुक्त ओ.पी सिंह ने आज उनके इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी एनआईटी को प्रशंसा पत्र और कैश रीवार्ड देने के लिए आदेश जारी किए हैं।