अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस की पूर्व संध्या पर मिशन जागृति संस्थान अपनी वालंटियर स्वयंसेवकों को आज डी ए वी मैनेजमेंट कॉलेज में एक समारोह आयोजित करके सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी राजेश, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, सुनील दांगी, साहिल नंबरदार, प्रमोद मिनोचा अधिवक्ता राजेश खटाना, लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुव मिश्रा, कुलदीप सिंह ज्योतिष आचार्य हेमंत बरुआ और दिनेश मलिक, साहिल नंबरदार के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डीएसपी राजेश ने कहा कि मिशन जागृति की स्वयंसेवक अपनी सेवा से इतिहास रच रहे हैं वह लोग हमेशा ही दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं । मीरा तोमर ने कहा कि स्वयंसेवक बनाए नहीं जाते खुद से बनते हैं जिसके अंदर स्वयं से जज्बा होता है सेवा करने का। सुनील दांगी ने कहा कि समाज सेवा अगर सीखनी है तो मिशन जागृति की स्वयं सेवकों से सीखनी चाहिए लोगों को और मैं आमजन से करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मिशन जागृति के साथ जुड़कर सेवा कार्य करें।
इस अवसर पर राम किशोर, महेश्वरी निशांत अरुण पांचाल, गुरु वचन दौरा, गौरव भारद्वाज, रामफल सिंह, अवतार सिंह, राजकुमार त्यागी, नीलम, मनीषा, गीता शर्मा, सपना सिंधु ,शीतल मलिक, ओम प्रकाश यादव, लखन सिंह, पुष्प लता, नेहा धनखड़, साक्षी अरोड़ा, रामेश्वर श्रीवास्तव, मीणा भट्ट, अनीता महेश्वरी, कांति जायसवाल, मोनिका रावत, ममता, पूजा, अनीता, राघव चंचल भंडारी, अशोक ग्रोवर, सोनी देवी ,करिश्मा कपूर, आरती मिश्रा, सोनी अरोड़ा , दिगंबर सिंह तवर, सुमित्रा, तरुण, रूपम, अनुज सुमित , मक्कर आदि। कार्यक्रम की संयोजक संतोष अरोड़ा , शिवानंद , साहिल भाटिया और संस्था के अध्यक्ष विवेक गौतम और महिला चेयरपर्सन शुभलेश मलिक ने सभी का स्वागत किया
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments