Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :विधायक ललित नागर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई जगहों पर किया ध्वजारोहण,आजादी रूपी धरोहर की रक्षा के लिए लें संकल्प

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि भारत देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों जो कुर्बानियां दी है, हमें उनका अनुसरण करते हुए देश की आजादी की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। आज कुछ असामाजिक ताकतें देश की अखंडता व एकता को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है, ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और देश के लिए तन-मन-धन से समर्पण रहना चाहिए।



विधायक ललित नागर 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर-29 आरडब्ल्यूए, बसंतपुर राजदेव पब्लिक स्कूल, सीएस पब्लिक स्कूल, सेंट मदर पैरिस पब्लिक स्कूल, ओमेक्स न्यू हाईट सेक्टर-78 सहित 7 जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रमों में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान सर्दी-गर्मी व बरसात में हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते है, ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम देश के अंदर रहकर अपनी व अपनों की रक्षा करेंगे और समाज में भाईचारे व सौहादपूर्ण माहौल कायम रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आजादी के इस बड़े दिन पर आपसी वैरभाव भुलाकर भाईचारे व संगठित होकर रहने का प्रण लें।  इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा,विधायक ललित नागर ने भी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विनोद भाटी पार्षद, सरदार जगजीत सिंह, दीपक यादव, सुबोध नागपाल, एसपी चौधरी, हेमराज नारायण सिंह,योगेश, मनोज नागर, कमल चंदीला, रिजवान आजमी, गुलशन कुमार, महिला सेवा समिति प्रधान पार्वती, मुकुटपाल, सुंदर नेताजी, मुकेश व अरुण प्रधान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने संजय कालोनी कालोनी पुलिस चौकी में आमजनों की शिकायतें सुनी,निपटनें व कार्रवाई हेतु एसीपी को सौपा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया श्री अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज छायसा का निरीक्षण

Ajit Sinha

पहले से घोषित 123 कंटेनमेंट जोन के अलावा 22 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, डीसी यशपाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x