अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव के विधायक राजेश नागर ने सेक्टर -आठ स्थित में भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में दिव्यांग जन के लिए आयोजित कैंप का उद्घाटन किया। इसका आयोजन इनर व्हील क्लब एवं रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। शिविर में दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए वहीं अन्य दिव्यांगजन के अंगों की फिटिंग ली गई। इसके अलावा उन्हें सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए गए। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि कैंप का उद्देश्य दिव्यांग लोगों को नई ताकत व जीने की उम्मीद देना है। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से अपने सामान्य अंगों को खो चुके व्यक्तियों के जीवन में कृत्रिम अंग एक नया उजाला जैसे होते हैं। हम सभी को ऐसे पुनीत कार्यों में मदद देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए जाने वाले फैमिली हेल्थ कार्ड जरूरतमंदों के लिए वरदान सिद्ध हो रहे हैं। नागर ने कहा कि इस तरह के कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाना चाहिए और ऐसे कैंपों का आयोजन भी बढ़ाना चाहिए। जिसमें समाज के सभी वर्गों को मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांग जन एवं जरूरतमंदों को कंबलों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल पे्रेसिडेंट ममता गुप्ता ने बताया कि उनकी सदस्य सीमा गुप्ता ने आरोग्य केंद्र के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। जिसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव विजेंद्र सौरोंत, सेके्रटरी प्रियंका सूद, निवेदिता, रजनी गोयल, अनीता अमर, अनीता गोस्वामी, ऊषा गुप्ता, विमी भटनागर, मधु वर्मा, भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, आरोग्य केंद्र के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप पाडिय़ा, डॉ रमेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, प्रेम अमर, दिनेश गर्ग, पवन अग्रवाल, राजन अग्रवाल, विनय गुप्ता, बीएम अग्रवाल, समीर शर्मा, रेनु गर्ग, नीतू महेश्वरी, आरती अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, गीता गोयल, मितली अग्रवाल आदि अनेक लोग मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments