अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिगांव विधायक राजेश नागर ने आज नये सोसाइटी एक्ट में संशोधनों के बारे में स्थानीय निवासियों से चर्चा की और सुझाव के लिए एक ईमेल आईडी hrrs.act.20 12@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर 9643268316 जारी किया।इस मेल और नंबर पर कोई भी व्यक्ति एक्ट में संशोधन सम्बंधित सुझाव भेज सकता है। राजेश नागर ने स्थानीय निवासी सतिंदर दुग्गल को पंद्रह दिन के अंदर सुझावों को एकत्रित कर उन तक पहुँचाने को कहा ताकि वे उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुँचा सकें। इस अवसर पर बीपीटीपी ब्लॉक क्यु की सीमा भारद्वाज व पंकज गुप्ता ने उनके ब्लॉक के निवासियों के साथ होने वाली ज्यादतियों के बारे में विधायक को पुनः अवगत कराया। जिस पर विधायक ने जहाँ एक तरफ़ सहानुभूति व्यक्त की तो दूसरी तरफ़ निवासियों में एकजुटता ना होने की बात भी कही।
विधायक ने बताया कि उन्होंने विधान सभा में बिल्डर व निवासियों के बीच होने वाले विवादों को सुलझाने के लिए कमेटी गठित करने का सुझाव पुरजोर तरीके से रखा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार हरियाणा सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग के शीर्षस्थ प्रशासनिक अधिकारी सात अप्रैल को फरीदाबाद आएँगे व ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी व अन्य बिल्डर्स से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं को सुनेंगे। इस मीटिंग में फ़रीदाबाद के भी सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग के समय व स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।
नागर ने बताया किसात अप्रैल को होने वाली मीटिंग में डिस्कस होने वाली समस्याओं व शिकायतों पर विधायक के निवास पर पाँच अप्रैल को भी एक मीटिंग होगी जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों, मेंबर्स व हितधारकों से आहवाहन किया कि वे उनके निवास पर पहुंचे और अपनी बात रखें, जिससे विधायक सात अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारियों समक्ष समस्याओं व शिकायतों को खुल कर रख सकें। इस अवसर पर ग्रेटर फरीदाबाद के सतिंदर दुग्गल, सुमेर खत्री, दयानंद शर्मा, निर्मल कुलश्रेष्ठ, ईश्वर कौशिक, सुरेश चंद्र गोला, आर.के. गुप्ता, सीमा भारद्वाज, पंकज गुप्ता, राजेश कुमार, अभय सक्सेना, दीपा सक्सेना, उमेश प्रभाकर ने विधायक राजेश नागर की इस पहल का स्वागत किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments