अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज गांव तिगांव में राठी का पीर से श्मशान घाट की ओर जाने वाला मार्ग जनता को सौंप दिया। इसकी निर्माण लागत करीब 20 लाख रुपये आई है। यहां पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी देखकर जनता के चेहरे खिल उठे हैं। अब यह गति इसी प्रकार जारी रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वह कभी भी अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर उनसे मिल सकते हैं। जिसको वह प्राथमिकता से दूर करेंगे।
नागर ने कहा कि कोरोना महामारी ने विकास कार्यों पर जैसे अंकुश ही लगा दिया था। लेकिन अब वह कल की बात हो गई है और इन कार्यों में तेजी आई है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकास कार्यों की जब भी बात आएगी, तब तब भाजपा की सरकारों की याद आएगी। भाजपा नेतृत्व का एक ही मंत्र है कि अंत तक खड़े व्यक्ति तक शासन राहत दे। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने गांव के बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाया। वहीं ग्रामीणों ने भी लड्डू बांटकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। नागर ने कहा कि बरसात के बाद टूट गई सडक़ों को प्राथमिकता से बनवाया जा रहा है। वहीं वर्षों से नहीं बनी सडक़ों को भी बनाने का काम तेजी पर जारी है। इस अवसर पर हरीचंद सरपंच, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, अमन नागर, राजेंद्र नागर, बिजेंद्र नागर, सुरेश नागर, सतबीर नागर, हीरा नागर, भाजपा मंडल तिगांव अध्यक्ष गजराज कौशिक, बाबू नागर, कर्मवीर मेंबर, करमचंद नागर, मित्तर नागर, बबली, परमजीत, ज्ञानी नागर, महिपाल नागर, रामजीत नागर आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments