अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी के विकास कार्य को लेकर नगर निगम अधिकारियों के जत्थे के साथ ग्रीन फील्ड कॉलोनी का दौरा किया। विधायक ने एसई ओम बीर सिंह, एक्सईएन ओमदत्त, एसडीओ राजेश शर्मा, जेई अरुण कुमार को निर्देश दिए कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सड़क, सीवर, पानी तथा पार्कों के निर्माण कार्य को लेकर एस्टीमेट तैयार कर विकास कार्य शुरू किए जाएं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से भी अपील की, कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए किसी को कोई पैसा न दिया जाए।
विधायक सीमा त्रिखा ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया और स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया । सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में पिछले 8 वर्षों में विकास कार्य की गंगा बह रही है और विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी। उन्होने कहा कि बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा, क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके मुख्य रूप से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना,ग्रीन फील्ड बिल्डर एंव प्रॉपर्टी एसोसिएशन व फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता व उमाशंकर गर्ग, बी के टंडन,सागर चौहान, राजेश अरोड़ा,कमल झा के अलावा अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments