अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बीती रात सूरजकुंड थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी (एसपीओ) एक आवारा किस्म का शख्स गोल चक्कर के पास गाली- गलौज करता घूम रहा था। सिपाही सुरेश तथा एसपीओ मोहनलाल की नाका ड्यूटी लगाई थी। एसपीओ मोहनलाल सूरजकुंड गोल चक्कर स्थित पुलिस पिकेट में वर्दी पहनने के लिए जाने लगे तब आवारा किस्म का शख्स गोल चक्कर पर गाली गलौज करता हुआ घूम रहा था,मोहनलाल ने उसे बोला कि तुम अपने घर जाओ, फालतू मे बकवास करते घूम रहे हो। जब एसपीओ मोहनलाल सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था तब आवारा किस्म के ये शख्स ने इंटरलॉक टाइल उठाकर एसपीओ की सिर में मार दिया। जिससे मोहनलाल की मृत्यु हो गई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम संतोष है जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष है। आरोपित पलवल के मित्ररोल का रहने वाला है जो अब यहां दिल्ली के पहलादपुर में रह रहा था। आरोपित के पिता टेलर का काम करते हैं। आरोपित आवारा किस्म का व्यक्ति है जो इधर-उधर घूमता रहता है। सिपाही सुरेश द्वारा थाने में दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए । आसपास के लोगों से ली गई जानकारी से पता लगा कि आरोपित वहां पर गाली देता हुआ घूम रहा था जिसे आसपास के रेहड़ी पटरी वालों ने जाने के लिए कहा और पुलिसकर्मी ने भी जब उसे वहां से जाने के लिए कहा तो गुस्से में आकर आरोपित ने इंटरलॉक ईंट मारकर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस मोहनलाल को इलाज के लिए तुरंत चार्मवुड विलेज के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गई लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनका कहना हैं कि मुखबिर और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित संतोष को दबोच लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ उपरांत गिरफ्तार किया जाएगा। एसपीओ मोहनलाल पुत्र फूल सिंह सिरसा जिले के रत्ता खेड़ा गांव के रहने वाले थे जिनका जन्म 10 जुलाई 1981 को हुआ। पुलिस विभाग में भर्ती होने से पहले वह एचआईएसएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस विभाग में वह 20 जुलाई 2017 को भर्ती हुए थे, वह सूरजकुंड थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मोहन लाल के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं।पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली तो उन्होंने आरोपित की जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे । पुलिस आयुक्त ने मृतक पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मोहनलाल ने अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपनी जान गवा दी। गिरफ्तार हत्या आरोपित को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिसकर्मी के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मदद दी जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments