अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर में होली त्यौहार पर आयोजित रेन डांस में आज एक साथ लगभग 5000 से अधिक लोग मस्ती डूब गए,इसमें क्या महिला , क्या पुरुष, क्या बच्चे, क्या युवा व क्या बुजुर्ग सब के सब होली के गीतों पर झूम उठे, और झूमते हुए चले गए,और आगे पूरे मस्ती में डूब गए।
इस रेन डांस में ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान व हजारों लोगों के दिलों के धड़कन बन चुके वीरेंद्र भड़ाना ने ग्रीन फील्ड परिवार के हजारों सदस्यों के लिए बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था की थी, खासतौर पर छोटे -छोटे बच्चों के लिए, जिन्होनें लगाए गए झूलों पर झूल कर खूब आनंद लिया।
रेन डांस के दौरान देखा गया हैं कि हर परिवार अपने परिवार के संग में खिलते हुए मुस्कान के साथ रंगीन पानी के फुहारे में डांस करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान ऐसे हजारों लोगों के चेहरे पर गजब की मुस्कान थी, जिसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता, क्यूंकि ये मुस्कान कोई साधारण इंसान हजारों लोगों को नहीं दे सकता हैं। ये मुस्कान देने वाला तो कोई कमाल का ही इंसान हो होगा।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि ये शानदार कार्यक्रम ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के सदस्य बी के टंडन, पारुल बाबा,रतन सिंह,एन के शर्मा, राकेश अग्रवाल, सरदार कुलजीत सिंह, राजेश अरोड़ा,सागर चौहान व विजय चावला के अलावा अन्य सदस्य की कड़ी मेहनत की वजह से सफल हुई हैं। इस रेन डांस में अथर्व न्यूज़ के मुख्य संपादक अजीत सिन्हा और फोटो जर्नलिस्ट सुभाष शर्मा भी शामिल हुए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments