अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पत्रकार अजीत सिन्हा के द्वारा नवरात्रों में माता वैष्णों देवी के नाम से हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तक़रीबन ढाई हजार से अधिक भक्तों ने माता वैष्णों देवी के नाम का प्रसाद ग्रहण किया। वितरित किए गए भंडारे में प्रसाद के तौर पर पूरी, आलू की सब्जी, काला चना,सूची का हलवा था।
आयोजक अजीत सिन्हा का कहना हैं कि वह पिछलें 18 -19 सालों से माता वैष्णों देवी के नाम से लगातार भंडारा कराते आ रहे हैं और इस भंडारे में उनके कुछ ऐसे साथी हैं जोकि दिल से उनका साथ पिछलें कई सालों से देते आ रहे हैं जिनकें सहयोग से इतने बड़े भंडारे को करातें आ रहे हैं। उनका कहना हैं कि बुधवार को किए गए भंडारे में माता वैष्णों देवी का प्रसाद तक़रीबन ढाई हजार लोगों ने ग्रहण किया। इस भंडारे में विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, समाजसेवी विनोद गोयल ( कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई ), वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला , पूर्व पार्षद राजेश तंवर, समाजसेवी विनोद भाटी, पत्रकार दीपक गौतम, सचिन गौड़, देवेंद्र कौशिक, राजेंद्र दहिया, खेमचंद गर्ग, ग्रीन फील्ड कॉलोनी से अभिषेक सिन्हा, आरडब्लूए सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के प्रधान सरदार जगजीत सिंह के अलावा कई अधिकारीगण शामिल हुए।