अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज लघु सचिवालय सेक्टर-12 फरीदाबाद में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में महिला एंव बाल विकास विभाग व अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, (AAF) के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसके अंतर्गत जिला के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का नंद घर के रूप में नवीनीकरण किया जाएगा। इस दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग की तरफ से कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी व अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की तरफ से खुर्रम नायाब हेड ऑपरेशन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के आधारभूत ढांचे को मजबूत व इनका नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही केन्द्रों के आस-पास के क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य को बेहतर व उन्नत बनाने के लिय कार्य किए जाएँगे। जिले के तीन खंड एनआईटी-2, फरीदाबाद ग्रामीण, बल्लभगढ़ ग्रामीण के कुल 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वॉल पेंटिंग, टयुबलाईट, एलईडी टीवी, विनायल फ्लोरिंग, बिजली, पानी व अन्य कोई भी आवश्यक मरम्मत आदि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा करवाई जाएगी।
इसके साथ-साथ इ-लर्निंग हेतु आंगनबाड़ी वर्कर का प्रशिक्षण व हेल्थ वर्कर का उचित कार्य के लिय सहयोग आदि जनहित के कार्य भी संस्था करेगी। आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए यह सभी सुविधाएं काफी लाभकारी रहेंगी।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त जितेंद्र यादव, विधायक नीरज शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, जिला संयोजक गीतिका, सहायक सुषमा, खुर्रम नायाब हेड ऑपरेशन, प्रोजेक्ट नन्द घर, वेदांत लिमिटेड, महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता गाबा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments