अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग ने आज नगर निगम में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं जिसमें 18 एसडीओ व 42 जई शामिल हैं। फेरबदल किए गए लिस्ट को आप स्वंय पढ़ सकतें हैं। आप अपने चाहने वाले एसडीओ व जई का नाम स्वंय पढ़ सकतें हैं और चहेते एसडीओ व जई कहां -कहां लगाईं गई हैं।