Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद नगर निगम 31 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक सभी 40 वार्डो में मेगा स्वच्छता अभियान चलेगा – निगमायुक्त

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद 31 अगस्त 2023 से 03 सितंबर 2023 तक सभी 40 वार्डो में मेगा स्वच्छता अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों की बारीकी से निगरानी करके स्वच्छता को बढ़ाना है, जिसमें घर-घर से कचरा इकट्ठा करना, सेकेन्डरी प्वाईंट से पुराने कचरे को हटाना और ट्रांसफर स्टेशनों से लैंडफिल साइट तक कचरे को पहुंचाना शामिल है। इन कार्यों को सुचारू रूप से अमल में लाने के लिए सभी 40 वार्डो में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये है।

वार्ड स्तर पर, वार्ड कनिष्ठ अभियंता (जेई) और सहायक स्वच्छता निरीक्षक (एएसआई) अपने वार्डों में सभी सेकेंडरी प्वाइंट से सफाई और कचरा हटाने को सुनिश्चित करगें। इकोग्रीन आवश्यक वाहनों की तैनाती का कार्यभार संभालेगा जैसे कि ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी, हाइवा ट्रक, डंपर आदि और यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रतिदिन सभी सेकेंडरी प्वाइंट पर सफाई की जाए । इसके अतिरिक्त अनाधिकृत जीवीपी प्वाईंटस को भी ड्राइव के दौरान कम से कम एक बार साफ किया जाए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए  स्वास्थय विभाग के संसाधनों/मशीनरी के अतिरिक्त इंजीनियरिंग विभाग के संसाधनों को भी प्रयोग में लाया जाएगा तथा इकोग्रीन को भी निर्देश दिए  हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा मशीनरी उपलब्ध करवाऐं और अगर उनके पास नहीं है तो मशीनरी किराये पर लेकर स्वच्छता अभियान मे शामिल करें। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त ने यह भी बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए  निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है तथा उन्हें यह निर्देश दिए हैं कि वे सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाऐं।इस मेगा ड्राईव में मास्टर ट्रेनर्स, वॉलिएन्टर्स और रेजीडेन्टस वेल्फेयर ऐसोसिएशनस की मदद से लोगों, दुकानदारों को गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने तथा साफ-सफाई के लिए भी जागरूक किया जाएगा तथा गीला, सूखा कूड़ा को अलग अलग करके वेंडरों को देने के लिए भी प्रेरित करेंगे। इसके अलावा खत्तों से भी कूड़ा उठाया जाएगा। उसके बाद भी कोई व्यक्ति या दुकानदार कूड़ा-कर्कट फैलाता है, जलाता है या सड़कांे के किनारे, दुकानों के सामने, फुटपाथ पर, सार्वजनिक खुले स्थानों पर, पार्को/हरित पट्टी पर कब्जा करता है तो उसके विरूद्ध चालान की प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी और जुर्माना लगाया जायेगा।निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी करके फरीदाबाद को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें। निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के इस जन आंदोलन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

Related posts

पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम ‘रंग दे बसंती‘ थीम के साथ ‘देशभक्ति‘ की अलख जगाने के लिए तैयार

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विवेक हत्याकांड डीएलएफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी पंकज व कमल उर्फ़ उज्जवल को किया गिरफ्तार, ईटों से मार कर की थी हत्या।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारी दर्ज करवाने वाले सीएससी संचालक को नोटिस : एडीसी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x